Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, April 17, 2020

सेवा संकल्प समूह ने कोरोना फाइटर्स को नींबू शिकंजी पिलाकर की सेवा

शिवपुरी। सेवा संकल्प समूह द्वारा लॉकडाउन में अपनी अनरवरत रूप से सेवा देकर लॉकडाउन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों सहित सफाई कर्मचारियों को नीबू शिकंजी पिलाकर सेवा कार्य किया गया। इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, युवा मोर्चा के महामंत्री संजय कुशवाह, अनूप सिंह, नरेश शिवहरे, गोपाल गौड़, अनिल कुशवाह, दीपक शाक्य, जोनी कुशवाह ने विभिन्न नाके और लोकडाउन्न चेक पोस्ट पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को शीतल पेय नीबू शिकंजी पिलाई। साथ ही शहर के ऐसे अनेक स्थान स्थान पर जहाँ स्वच्छता कर्मियों द्वारा शहर की सफाई के रूप में अपना योगदान दे रहे है एवं बिद्युत विभाग के कर्मचारियों को व जिला चिकित्सालय के मुख्य गेट पर खड़े होकर अनेक लोगों को ठंडी नीबू शिकंजी पिलाई। इसके अलावा करौंदी कॉलोनी में जाकर अनेक आदिवासी परिवारों के बच्चों को शीतल पेय पिलाया। सभी कोरोना फाइटर्स को उनके सहरानीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, कोरोना हारेगा भारत जीतेगा का संदेश भी दिया।

No comments:

Post a Comment