Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 13, 2020

कोरोना संकट में जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन पहुंचा रहे हैं खाना

शिवपुरी-कोरोना आपदा के कारण एक ओर जहां गरीब मजदूर लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस संकट की घड़ी में कई सामाजिक संस्था सेवा कर रही हैं। इसी क्रम में प्रतिदिन जिला अस्पताल तात्या टोपे, झांसी तिराहा, पुराना बस स्टैंड, सर्किट हाउस रोड, मनियर फतेहपुर, रेलवे फाटक के पास, मेला ग्राउंड, चिंताहरण मंदिर, मेला ग्राउंड, लुधावली, हवाई पट्टी के सामने, पुराना बस स्टैंड आदि उक्त स्थानों पर लक्ष्मी नारायण मंदिर सेवा समिति की ओर से घर-घर पहुंचकर लगभग 600 खाने के पैकेट प्रतिदिन पहुंचा रहे हैं।

निरंतर कर रहे है भोजन का वितरण

लॉकडाउन के चलते शिवपुरी शहर के गरीब मजदूरों व मध्यमवर्गीय जरूरतमंद लोगों की परेशानी को देखते हुए नगर की पिछड़ी बस्तियों में प्रतिदिन भोजन के पैकेट वितरण कर रहे और यह सेवा कार्य निरंतर जारी है। जिसमें वह गरीब निर्धन परिवार जहां भोजन की आवश्यकता महसूस होती है वहां खाने के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे है।

No comments:

Post a Comment