Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 2, 2020

आदिवासी बाहुल्य ग्राम चिटोरी खुर्द में गर्भवती, विधवा व कुपोषित बच्चों को रसोई की जरुरत किट वितरित की


स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन ने 48 परिवारों को रसोई किट प्रदान की व लोगो से केवल घर में रहने की अपील की
शिवपुरी। स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी ने आदिवासी बाहुल्य ग्राम चिटोरीखुर्द में वैश्विस कोरोना वायरस सक्रमण महामारी(कोविड 19) के मददेनजर रखते हुये गर्भवती धात्री, सुपोषण सखी कुपोषित बच्चों की माताऐ एवं विधवा माताओं को रसोई की जरुरत किट मुहैया करायी जिससे कि ये परिवार घर पर ही रहे और सुरक्षित रहे। अधिक जानकारी देतेे हुये कार्यक्रम के सूत्रधार रवि गोयल ने बताया कि संस्था द्वारा अपने स्टाफ की योगदान एवं व्यक्तिगत मदद करने वाले लोगों के सहयोग से आदिवासी बाहुल्य पिछड़ा गा्रम चिटोरीखुर्द में संस्था द्वार बनायी गई सुपोषण सखी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा चयनित हितग्राही को एक एक करके रसोई की किट प्रदान कि जिसमें कि 5 किलो आटाए 5 किलो चावल, आधा ली.रिफाईन्ड तेल, 1 किलो पोहा, 4 विस्किट्स पेकेट, 2 नहाने के साबुन, 2 कपड़ेे धोने के साबुन, एक किलो डिर्टेजेन्ट पाउडर, हल्दी, मिर्च, धनिया पाउडर, जीरा, 100 ग्राम चायपत्ती, आधा किलो शक्कर, 1 किलो आयोडाईज्ड नमक एवं एक किलो दालें शामिल हैं जिसको कि रसोई किट नाम दिया हैं संस्था का उददेश्य हैं कि एक हजार वास्तविक जरुरत मंद लोगो तक यह रसोई किट पहंचाने कि हैं जिसके लिए संस्था द्वारा जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा से लिखित में अनुमति प्राप्त की है जिससे कि सरकार के सभी दिशा निर्देश का पालन करते हुये लोगो को राशन उपलब्ध कराया जा सके। संस्था अध्यक्ष रवि गोयल ने निवेदन किया कि आपके पास कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति तो आप संस्था के सदस्यों को मोबाईल नं 8770819638  रवि गोयल, 9993938228 प्रमोद गोयल पर कॉल करके जानकारी दे सकते हैं संस्थ तुरन्त रसोई की जरुरत किट संबधित व्यक्ति के घर पहुंचा देगी।  

No comments:

Post a Comment