Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 23, 2020

जिला पंचायत सदस्य दादा ने बांटे मास्क लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील

शिवपुरी/बामौरकलां-वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते ग्राम पंचायत भरसूला में गरीब एवं असहाय लोगो को जिला पंचायत सदस्य रामसिंह दादा ने मास्क बाँट कर लोगो को इस महामारी से बचने के लिए सोशलडिस्टेंस के पालन की अपील की एवम लोगो अपने आस-पास गंदगी का जमावड़ा न होने दे घर के बुजुर्गों एवम बच्चों का विशेष ध्यान रखें। यह बीमारी संक्रमण से फैलती है इसलिए संक्रमित लोगो से बचे यदि किसी को गंभीर बीमारी से ग्रषित हो तो मुझे अवगत कराये में हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया, सार्वजनिक स्थानों पर थूंके न अगर घर से बाहर किसी जरूरी काम से जाये तो मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करे , अपने जीवन मे संयम एवम त्याग की भावना रखे ईश्वर के प्रति सकारात्मक सोच रखे कोरोना हारेगा हम नही इसी बीच कृषि उप मंडी बामौर कला गेंहू उपार्जन केंद्रों पर जाकर किसानों से तुलाई के संबंध में चर्चा की गई किसानों को शासन द्वारा सिलाई एवं तुलाई का पैसा न देने की बात कही खरीदी केंद्र पर अगर किसी को कोई परेशानी हो तो मुझे या प्रशासन को अवगत कराएं मंडी में किसा।

No comments:

Post a Comment