Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 12, 2020

कोरोना आपदा में नव युवा अवधेश शिवहरे बना गरीबों का सहारा

शिवपुरी-कोरोना आपदा में वह बेसहारा लोग अथवा यूं कहें कि जिन घरों में राशन खत्म हो गया हो उन घरों को चिह्नित कर घर पहुंचकर राशन पहुंचाते हुए गरीबों के ही नहीं बल्कि हर जरूरतमंद का सहारा इन दिनों नव युवा समाजसेवी अवधेश शिवहरे निवासी तुलसी कॉलोनी कत्थामिल के सामने वार्ड नंबर 1 शिवपुरी बना हुआ है। जहां अब तक अवधेश शिवहरे द्वारा करीब 400 से अधिक राशन के पैकेट किटों उन क्षेत्रों में वितरित की जहां राशन की आवश्यकता और उस परिवार के हालातों को देखकर हालात अपने आप ही बयां कर रहे थे। यह राशन सामग्री अब तक अवधेश शिवहरे द्वारा स्वयं ऐसे परिवारों के बीच पहुंचकर की जाती है जिसमें छोटी नौहरी, बछौरा, ठकुरपुरा, लालमाटी, फतेहपुर, कलारबाग, बाजार में, फिजीकल क्षेत्र आदि शामिल है। इस राशन किट सामग्री में एक परिवार के लिए आटा, तेल, चावल, शक्कर, मिर्च मसाले आदि शामिल रहते है जिससे वह परिवार कुछ समय अपने घर पर रहकर इस कोरोना आपदा से बचाव कर सके। इसी तरह अन्य स्थानों पर भी जहां से अवधेश शिवहरे को सूचनाऐं मिलती है वहां वह स्वयं सामग्री लेकर पहुंचते है और उन परिवारों को सामग्री पहुंचाते है।

No comments:

Post a Comment