शक्तिशाली महिला संगठन ने किसी भी जरुरतमंद की फोटो एवं पहचान उजागर न करने की पहल की
शिवपुरी। स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी ने गौशाला, पुरानी शिवपुरी, ठकुरपुरा आदि स्थानों पर आर्थिक रुप से पिछड़े मजदूर वर्ग के परिवारों एवं जरुरतमंद परिवारों को संकट कि इस विकट स्थिति में घर घर जाकर सूखा राशन किट मुहैया करायी जिससे कि ये परिवार अपने एवं अपने बच्चों को भूखा न सोने दें और घर पर ही सुरक्षित रहें। अधिक जानकारी देतेे हुये शक्तिशाली महिला संगठन समिति के सचिव रवि गोयल ने बताया कि संस्था द्वारा अपने विगत 1 अप्रेल से निरन्तर अर्थिक रुप से कमजोर एवं जरुरत मंद परिवारों को 15 दिन का सूखा राशन रसोई किट मुहैया करा रही हैं जो कि ग्राम स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक किया जा रहा हैं। संस्था की पूरी टीम दिन रात इस काम में लगी हुयी है किसी भी जरुरतमंद को राशन देने की केवल एक शर्त हैं कि वह वाकई में जरुरतमंद हो क्योकि संस्था यह कार्य अपने निजी एवं दानदाताओं के सहयोग से कर रही हैं किसी भी दानदाता द्वारा अगर 100 रुपये भी दिया जाता हैं तो उसके एक भी रुपये का सहयोग किसी गलत व्यक्ति को न मिल जाये इस बात पर ज्यादा जोर देते है। संस्था वार्ड एवं ग्राम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपोषण सखी के माध्यम से यह पता कराती हैं कि जिस व्यक्ति का नाम राशन किट के लिए आया हैं क्या वह वाकई में जरुरतमंद हैं कि नही और जैसे ही यह कन्फर्म हो जाता हैं परिवार वाकई में जरुरत मंद हें तो तत्काल संस्था के स्वयंसेवक प्रमोद गोयल, पूजा शर्मा, कमलेश कुश्वाह, अंकित कुश्वाह, रवि गोयल एवं राहुल भोला राशन किट लेकर संबधित हितग्राही को देकर आते हैं। ऐसे में अब हम कभी किसी जरुरतमंद या सहायता पाने वाली की फोटो एवं पहचान किसी से भी साझा नही करेंगें। जिससे आपकी गरिमा को कोई ठेस नही पहुंचे।
No comments:
Post a Comment