Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 29, 2020

एक बार फिर संत समाज पर हमला, असुरक्षित माहौल में सुरक्षा प्रदान करे राज्य सरकारें : राधिकामोहन स्वामी जी महाराज


दूर-प्रदेशों में रह रहे लोगों को प्रदेश में वापस लाने की मांग

शिवपुरी-लगभग एक हफ्ते दो बार संत-समाज पर हमला कर 4 साधुओं की अलग-अलग प्रदेशों में निर्मम हत्याऐं कर दी गई, यह हमला संत समाज पर नहीं बल्कि मानवता पर हमला है क्योंकि साधु-संत भी इस दुनिया में मानव कल्याण के लिए मानवता का अमिट उदाहरण प्रस्तुत करते है लेकिन जिस प्रकार से महाराष्ट्र के पालघर और अब उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में साधुओं की तलवार और जनता की भीड़ ने हमला कर उनकी हत्या की है यह घटनाऐं निंदनीय है, ऐसे में मप्र सरकार और साध्ुा-संत समाज की फिक्र करनी चाहिए और संत-समाज की सुरक्षा जो आज सुरिक्षत माहौल में है उसे सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। उक्त बात कही राधिकामोहन स्वामी जी महाराज ने जो स्थानीय टौरिया वाली माता मंदिर ठकुरपुरा पर हमारे प्रतिनिधि से अनौपचारिक चर्चा में बोल रहे थे। राधिकामोहन स्वामी जी महाराज ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भले ही भाजपा ने सिंधिया को कांग्रेस से तोड़कर प्रदेश में सरकार बना ली हो लेकिन इस सरकार बनाने से क्या जो प्रदेश में इन दिनों दूर-दराज में रह रहे नागरिकों को अपने घर पहुंचाने में असफल हो, हमारे ही कई शिष्य आज  अहमदाबाद, गुजराज, इंदौर, भोपाल, खरगौन सहित दूर प्रदेशों के जिलों में फंसे हुए है जहां उन्हें रोजी-रोटी के लाले पड़े है ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा जो ई-पास जारी किए जा रहे हैउसमें इन्हें भी शामिल किया जाए हालांकि यह ई-पास कैसे भरेंगें इतनी जानकारी नहीं रखते बाबजूद इसके इन्हें अपने प्रदेश में लाना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी पहल कर इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री से चर्चा कर बाहर के युवाओं घर तक पहुंचाने में अपना योगदान देना चाहिए।

No comments:

Post a Comment