कार्यपालन यंत्री एसएल बाथम ने अपने अधीनस्थ अमले का पुष्पवर्षा कर किया सम्मान
शिवपुरी-कहाँ तक येे मन को अंधेरे छलेंगें, उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगें, जोसीला गीत गाकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री एस.एल.बाथम ने कोविड.19 वैश्विक महामारी की विषम परिस्थिति के समय अपने दायित्वों को पूरी तरह निर्वहन कर रहे विभाग के सफाई कर्मचारियों, हैण्डपंप मैकेनिक, हेल्पर एवं ऑफिस में कार्य कर रहे स्टाफ का पुष्प बरसा कर सम्मानित किया गया।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री एस.एल.बाथम में पी.एच.ई.विभाग के प्रांगण में सोशल डेस्टेंसिंग का पालन करते हुये गोले में खडे हुये एक-एक कर्मचारी के पास जाकर उन पर पुष्पवर्षा की। श्री बाथम ने सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा कि विश्व व्यापी इस महामारी के समय सोशल डेस्टेंसिंग का पालन करते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में हैण्डपंप संधारण के साथ-साथ कोविड.19 महामारी से बचाव के लिये शासन द्वारा दिये गये निर्देशों को प्रचार प्रसार भी करें और शिवपुरी शहर को स्वच्छ रखना न केवल हमारा शासकीय दायित्व है बल्कि सामाजिक-राष्ट्रीय दायित्व भी है। इस अवसर पर आर.बी. गर्ग, सुधीर अग्रवाल, अशोक शर्मा, रवि श्रीवास्तव, दीपक मिर्धा, राकेश कुशवाह, विकास शर्मा, के.एन. शर्मा, के.पी.मण्डेलिया, कालीचरण, अशोक दरोगा, कम्मोदी बाथम आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
शिवपुरी-कहाँ तक येे मन को अंधेरे छलेंगें, उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगें, जोसीला गीत गाकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री एस.एल.बाथम ने कोविड.19 वैश्विक महामारी की विषम परिस्थिति के समय अपने दायित्वों को पूरी तरह निर्वहन कर रहे विभाग के सफाई कर्मचारियों, हैण्डपंप मैकेनिक, हेल्पर एवं ऑफिस में कार्य कर रहे स्टाफ का पुष्प बरसा कर सम्मानित किया गया।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री एस.एल.बाथम में पी.एच.ई.विभाग के प्रांगण में सोशल डेस्टेंसिंग का पालन करते हुये गोले में खडे हुये एक-एक कर्मचारी के पास जाकर उन पर पुष्पवर्षा की। श्री बाथम ने सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा कि विश्व व्यापी इस महामारी के समय सोशल डेस्टेंसिंग का पालन करते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में हैण्डपंप संधारण के साथ-साथ कोविड.19 महामारी से बचाव के लिये शासन द्वारा दिये गये निर्देशों को प्रचार प्रसार भी करें और शिवपुरी शहर को स्वच्छ रखना न केवल हमारा शासकीय दायित्व है बल्कि सामाजिक-राष्ट्रीय दायित्व भी है। इस अवसर पर आर.बी. गर्ग, सुधीर अग्रवाल, अशोक शर्मा, रवि श्रीवास्तव, दीपक मिर्धा, राकेश कुशवाह, विकास शर्मा, के.एन. शर्मा, के.पी.मण्डेलिया, कालीचरण, अशोक दरोगा, कम्मोदी बाथम आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment