Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 30, 2020

अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी/खनियाधाना-बीती 22 अप्रैल को पुलिस थाना खनियाधाना क्षेत्र में फरियादी बृजेश लोधी पुत्र राजाराम लोधी उम्र 35 साल ने अपने भाई बालचंद लोधी निवासी ग्राम सिनावलखुर्द की मृत्यु के संबंध में थाना खनियाधाना में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर से थाना खनियाधाना में अपराध क्रमांक 127/20 धारा 302, 201, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी पिछोर देवेंद्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खनियाधाना द्वारा आरोपियों की पतारसी मुखबिर तंत्र स्थापित किया।

थाना प्रभारी खनियाधाना को सम्पर्क सूत्रों से ज्ञात हुआ कि मामला आपसी पारिवारिक विवाद का होने से घर परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा घटना घटित करना हो सकता है, उक्त सूचना की बारीकी से जांच उपरांत पाया गया कि आरोपी प्राणसिंह पुत्र भगवानदास लोधी एवं उसके भतीजा सुरेंद्र पुत्र रतीराम लोधी निवासीगण सिनावलखुर्द मजरा नयागांव द्वारा घटना गठित की गई थी, उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस टीम की सहायता से गुरूवार के रोज आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो दोनों आरोपियों द्वारा अपना जुर्म कुबूल कर बताया कि मेरा बड़ा भाई रतिराम लोधी मजदूरी करने के लिए घर से बाहर रहता है उसकी अनुपस्थिति में मृतक का हमारे घर पर आना जाना था, इसको लेकर पूर्व में कई बार पारिवारिक पंचायतें भी की गई थी लेकिन मृतक बालचंद लोधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था, इसी दौरान 21-22 अप्रैल को मेरा भाई रतिराम लोधी काम के सिलसिले में 5-6 दिन से घर से बाहर गया था मौका देखकर मृतक बालचंद लोधी उस रात करीब 01:00 बजे आया तो हमने उसको पटककर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी खनियाधाना निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया, उनि.कुलदीप सिंह, सउनि अरुण वर्मा, सउनि अजय पटेल, आरक्षक भूपेंद्र सिंह, अजय तोमर, बनवारी भिलाला, जयवीर गुर्जर, भांगडिय़ा भिलाला एवं हरिओम गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment