Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 5, 2020

दो माह पूर्व मजदूरी के लिए गया युवक गांव लौटा तो उसे गांव वालों ने निकाला

शिवपुरी-कोलारस के ग्राम चदौरिया पंचायत निवासी बलवीर दांगी पिछले 2 माह पूर्व मजदूरी के लिए इंदौर के पास पीथमपुर फैक्ट्री श्रवण कंट्रक्शन कंपनी में मजदूरी करता था लेकिन इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन पूरे देश में चल रहा है जिसके चलते इंदौर की फैक्ट्री बंद होने के कारण मजदूर बलवीर अपने गांव आया तो यहां उसे अपने निज निवास ग्राम चंदोलिया में लौटते समय यहां के ग्रामीण लोगों के द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और ग्राम के लोगों ने बलवीर दांगी को कोरोना वायरस के चलते अपने स्वास्थ्य की जांच को लेकर गांव से बाहर निकाल दिया, और वह कोलारस स्वास्थ्य केंद्र परीक्षण के लिए पहुंचा जहां उसका उपचार कर दवा दी गई। इसके बाद भी वह अपने गांव पहुंचा तो गांव के दबंगों ने उसे घृणा की नजरों से देखा और कहा तुम अभी गांव से बाहर चले जाओ जिस पर यह बलवीर दांगी भूखा प्यासा होकर अपने ग्राम टगर हल्का नंबर 37 के हनुमान मंदिर पर रहने को मजबूर है और यहां के लोग उससे बीमारी की शंका के चलते उसके पास जाने से घबरा रहे है।

1 comment:

  1. ये सरासर अन्न्याय है जब वह अपना चेकअप करा के आया है तो पिर उसे गाओ से क्यों बहिष्कृत किया जा रहा
    जय हिन्द जय भारत

    ReplyDelete