Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 8, 2020

लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से घूमने वाले लोगों पर पुलिस कर रही है लगातार कार्यवाही, शहर में निकाला पैदल मार्च



100 से अधिक लोगों पर की कार्यवाही, 1 लाख 38 हजार 500 शमन शुल्क वसूला

शिवपुरी-कोरोना वायरस से बचाव के लिए शिवपुरी जिले में किए गए लॉकडाउन को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस अब सख्ती से लॉक डाउन का पालन करा रही है पुलिस द्वारा अभी तक लाकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 36 प्रकरण पंजीबद्ध कर 100 से अधिक लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की है। जिले में लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं बेवजह घर से बाहर घूमने तथा पर्याप्त कारण न बता पाने वाले 472 लोगों की गाड़ीयों के चालान काटे तथा 138500 रू की धन राशि शमन के रूप में वसूल की गईए तथा बार-बार मना करने के बावजूद भी आज दिनांक 07ण्04ण्20 लोकडाउन का उल्लंघन करने वाले 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई।

लॉकडाउन का पालन कराने पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में निकाला पैदल मार्च

शहर में लॉकडाउन का पालन हो इसे लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस अमले के साथ पैदल मार्च निकाला। जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा शहर के मुख्य मुख्य मार्गों से होकर पैदल मार्च निकालकर लोगों को घर में रहने का संदेश दिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवसिंह भदोरिया एवं थाना कोतवाली बादाम सिंह यादव व थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रणवीर यादव उनके साथ रहे। इस पैदल मार्च के माध्यम से भी पुलिस ने लोगों से आह्वान किया कि वह लॉकडाउन का पालन करें और किसी भी परिस्थिति में घरों से बाहर ना निकले आवश्यक कार्य हो तो उसके लिए भी शासन द्वारा निर्धारित समयावधि का पालन किया जाए।

No comments:

Post a Comment