शिवपुरी-वर्तमान हालातो में कोरोना आपदा को लेकर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने आज 10 अप्रैल को अपने जन्मदिन पर इस विकराल हालातों पर चिंता व्यक्त की और शिवपुरी अंचल ही नहीं बल्कि संपूर्ण मानव जाति की सुखद कामना के लिए अपने जन्मदिन पर ईश्वर से यही प्रार्थना की। इस दौरान सोशल मीडिया और फोन कर हजारों लोगों ने श्री यादव को जन्मदिन की बधाई दी जिस पर उन्होनें इन संदेशों को ग्रहण करते हुए यह भी आह्वान किया कि कोरोना आपदा में वह सुरक्षित रहें, घर पर ही रहें और किसी भी तरह से शासन के नियम निर्देशों की अव्हेंलना ना करें। अपने जन्मदिन पर उन्होंने अपने नेतृत्व स्वीकार नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में जनसेवा पर चलने का संकल्प भी दोहराया। यहां बता दें कि जनसेवा की भावना दिल में रखकर जिले की राजनीति में पंचायत के सरपंच पद से लेकर जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष पर काबिज होने वाले गरीब और शोषित वर्ग को हमेशा न्याय दिलाने का जज्बा बैजनाथ सिंह यादव सदैव से दिल में आपने पाले हुए हैं। इस कारण से आज समूचे अंचल शिवपुरी जिले में ही नहीं बल्कि आसपास के गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, विदिशा, इंदौर जिले में भी जनसेवा के खातिर अपनी अलग पहचान बना कर राजनीति में जो मुकाम हासिल किया है, शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो इनके बराबर जनसेवा को अपना धर्म मानकर कार्य कर रहा हो, राजनीति मेंÓश्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधियाÓ को अपना आदर्श मानते हुए जिले की राजनीति में अपराजित योद्घा वर्ष 1980 से आज तक हर चुनाव में जीत हासिल (सरपंच, जनपद अध्यक्ष, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष) करने वाले बैजनाथ सिंह यादव अलावदी वालों को इसी तरह की अनेकों शुभकामना संदेश जन्मदिन पर प्राप्त हुए है।
Shishukunj
Friday, April 10, 2020
Home
/
Unlabelled
/
पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने जन्मदिन पर कोरोना आपदा को लेकर जताई चिंता
पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने जन्मदिन पर कोरोना आपदा को लेकर जताई चिंता
About Raju Yadav
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment