Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 30, 2020

बालिका बधू के घर संस्था की टीम ने विजिट किया एवं हर संभव मदद का दिया भरोसा


आत्म निर्भर बनाने आगे आयी संस्था, कराया जाएगा वोकेशनल कोर्स संस्था कराएगी

शिवपुरी। स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी की आपदा प्रबंधन सूखा राशन राहत टीम शहरी क्षेत्र के अति पिछड़े मनियर में स्थित कच्चे झोपड़ी नुमा घर में निवास करने वाली लक्ष्मी उर्फ बालिका बधू (परिवर्तित नाम)के यहा पहुंची पहले तो संस्था की टीम ने जरुरतमंद परिवार को 15 दिन का सूखा राशन प्रदान किया जिसमें इनको खाने पीने की कोई दिक्कत न हो इसके बाद लक्ष्मी उर्फ बालिका बधू की दादी एवं पूरे परिवार से बातचीत की बाल विवाह जैसे सामाजिक कुरुति अभिशाप से खुद को व समाज को बाहर लाने मे मददे करने पर संस्था की टीम ने रवि गोयल के नेतृत्व में परिवार के सदस्यों की तारीफ की एवं आगे भी लक्ष्मी बाल विवाह का खुद विरोध करेगी एवं समाज के अन्य लोगों को भी इस सामाजिक कुरीति के प्रति जागरुक करेगी। संस्था की टीम से बात चीत में परिवार के समक्ष लक्ष्मी बालिका बधू ने बोकेशन कोर्स करने की एवं समाज में कुछ कर दिखाने की इच्छा जाहिर की इसके साथ उसने अपने परिवार की इतनी दयनीय स्थिति से बाहर लाने के लिए सिलाई कढ़ाई करने एवं आगे पढ़ाई प्राईवेट फार्म भरकर करने की इच्छा संस्था की टीम से की। संस्था से सबसे पहले तो लक्ष्मी की मां से कहा कि अगर आप कम उम्र में यह शादी कर देती तो यह आपकी बेटी एवं समाज दोनो के लिए घातक सिद्ध होता अच्छा किया आपने समय रहते अपना निर्णय बदल लिया अभी एक दो साल आप अपनी बेटी को बोकेशनल कोर्स एवं पढ़ाई में लगाने तो इससे एक तो आपका परिवार इस गरीबी से बाहर आऐगा दुसरा लक्ष्मी जब बोकेशनल कोर्स कर लेगी तो उसको पैसे कि इन्कम भी होगी इससे वह आपकी मदद करेगी एवं आपका परिवार गरीबी रेखा से बाहर आ सकता है।

No comments:

Post a Comment