Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 4, 2020

लॉकडाउन में जन्मदिन की खुशियों को जनसेवा में तैनात पुलिस को पिलाया मिनरल वॉटर पानी

शिवपुरी-एक ओर जहां लॉकडाउन में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे है तो वहीं दूसरी ओर लोग की सुरक्षा और उन्हें घरों में ही रहकर लॉकडाउन का पालन करते हुए कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। पुलिस की मुस्तैदी को सलाम करते हुए अल्करम ट्रेडर्स के प्रो.अल्ताफ खान निवासी शिवपुरी ने 4 अप्रैल को अपना जन्मदिन सादगी के साथ मनाते हुए पुलिसकर्मीयों की सेवा करते हुए उन्हें आर.ओ. का मिनरल वॉटर ्यढ्ढहृरुश्वङ्घ पानी की बोतलों का वितरण इन पुलिसकर्मियों व जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच किया। इस दौरान मॉं पीताम्बरा सेल्स के प्रो.रामसनेही शर्मा (राहुल)भी मौजूद रहे जिन्होंने इस कार्य में सहयोग किया। इसके अतिरिक्त समाजसेवी हरिओम राठौर हटईयन व कांग्रेस नेता हरवीर सिंह रघुवंशी भी अल्ताफ खान के साथ अलग-अलग वाहनों में सवार होकर शहर के गुना वायपास, पोहरी वायपास, झांसी तिराहा, काली माता मंदिर, पुरानी शिवपुरी, इमामबाड़ा, बड़ा बाजार, दो बत्ती, फिजीकल चौराहा, मीट मार्केट, कमलागंज से होते हुए ग्वालियर वायपास होकर माधवचौक तक पहुंचे और यहां सभी तैनात पुलिसकर्मियों की सेवा में मिनरल वॉटर की बोतलों को प्रदान करते हुए जन्मदिन की खुशियां मनाई और इन सभी पुलिसकर्मियों के इस कार्य को सराहा। इस दौरान एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर, टीआई कोतवाली बादाम सिंह यादव, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव सहित मौके पर अन्य पत्रकार बन्धु भी मौजूद रहे जिन्होंने इस कार्य की प्रशंसा की। इस दौरान हजारों की संख्या में पानी की बोतलों का वितरण किया गया।  

No comments:

Post a Comment