Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 27, 2020

जूम एप्लिकेशन के द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला बैठक का आयोजन

शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा  कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए आईटी प्रबंधन का प्रयोग करके आज  भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला बैठक का आयोजन  जूम एप्लीकेशन ऐप के माध्यम से किया यह बैठक आज 27 अप्रेल दोपहर एक बजे जिसमें मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजू बाथम द्वारा युवा मोर्चा मण्डल अध्य्क्ष एवम जिला पदाधिकारी को प्रधानमंत्री राहत कोष और अनेक सेवा कार्य जैसे मास्क बितरणए राशन सेवा एवं अपने मंडल में निवासरत जरूरतमंद गरीब परिवारों का सहयोग करना और आगामी समय मे शिवपुरी जिले की पोहरी एवं करैरा विधानसभा उप चुनाव की तैयारी के लिए युवाओ से सतत सम्पर्क मतदान केंद्र टीम गठित करना मतदान केंद्र की समितियों का गठन करना अपने बूथ पर भारतीय जनता पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना सहित आदि संगठनात्मक चर्चा की बैठक में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि ग्राम पंचायतो में किसान मास्क का प्रयोग करे, गरीव वस्ती में राशन सहयोग, आरोग्य सेतु अनिवार्य डाउनलोड करेए 28 अप्रेल को मास्क विथ सेल्फी, वीडियो विथ मास्क अनिवार्य रूप से बितरण करना है साथ ही जिला महामंत्री संजय कुशवाह ने बताया कि सभी युवा साथी सोसल डिस्टेंस का ख्याल रखे, यदि कोई युवा कलाकार हमारे क्षेत्र में है तो संगीतएगायन के छोटे छोटे वीडियो बनाकर प्रस्तुत कर लोगो को घर मे सुनने से मन प्रस्नन्नता मिलेगीए कोरोना योद्धाओ को भी मनोरंजन कर थकान दूर होगी और हमे एक युवा कलाकार मिलेगा। सभी मण्डल अध्य्क्ष युवाओ ने अपने अपने सेवा कार्य को विवरण सह प्रस्तुत किया

No comments:

Post a Comment