Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, April 17, 2020

ग्राम रोजगार सहायक द्वारा कराया जा रहा सेनिटाईज का छिड़काव और बांटे जा रहे मास्क

शिवपुरी-कोरोना आपदा के समय एक ओर जहां शहरी और नगरीय क्षेत्र में नगरीय प्रशासन द्वारा नगर के लोगों को कोरोना से बचाव हेतु सेनिटाईज छिड़काव कराया जा रहा है तो वहीं इसके उलट दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के हालातों में भी अब कोरोना जागरूकता को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां लोग एक ओर जहां कोरोना के चलते अपने घरों में ही मौजूद है तो वहीं दूसरी ओर ग्राम के रोजगार सहायक द्वारा अपने संबंधित ग्रामीण क्षेत्र में ना केवल कोरोना बचाव हेतु सेनिटाईज का छिड़काव किया जा रहा बल्कि ग्रामीणजनों को जागरू करते हुए उन्हें मास्क भी वितरित किए जा रहे है। यह सब हो रहा है पिछोर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ोईया में जहां पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक कपिल पुरोहित व सरपंच रानी गुप्ता के द्वारा शासन के नियम निर्देशों के तहत ग्राम को कोरोना मुक्त बनाने का अनूठा कार्य स्वयं की निगरानी में कराया जा रहा है ताकि कोई भी ग्रामीण क्षेत्र कोरोना से ग्रसित ना हो और अपने क्षेत्र के संबंधित ग्रामों में स्वयं की मौजूदगी में ही सेनिटाईज का छिड़काव कर स्थानीय ग्रामीणजनों को सुरक्षा कवच हेतु मास्क का वितरण किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment