Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 21, 2020

बीपीएम जय हिन्द मिशन एवं संत रैदास ट्रस्ट ने करोंदी और लुधावली में मास्को का वितरण किया

शिवपुरी। शहर के समाजसेवी संस्था बीपीएम जय हिन्द मिशन एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में संस्था के वरिष्ठ जेल अधीक्षक व्ही एस मौर्य के निर्देशन में कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाव करने के लिए गरीब, निर्धन, बेसहारा लोगों मास्को का वितरण किया गया। करौंदी में बीपीएम जय हिन्द मिशन एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के द्वारा गोद लिए गए पोलियो बूथ पर सभी बस्ती वालों को बुलाकर सामाजिक दूरी बनाकर लोगों को एक-एक कर मास्क वितरित किए। वहीं दूसरी ओर लुधावली पर जाकर वहां के आदिवासी परिवारजनों को सोशल डिस्टेंसिग बनाकर मास्क दिए। संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं संजीवनी डेन्टल क्लीनिक के संचालक डॉ कपिल मौर्य ने बताया कि कोरोनावायरस जैसी महामारी और यह हम सब के लिए आईं विपदा से बचने के लिए हमारी संस्था के द्वारा गरीबो,  निर्धनो, बेसहारा लोगों को मास्क वितरित किए, यह वह परिवार जो मास्क नहीं खरीद सकते इसलिए हमारी संस्था के द्वारा मास्को का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती माया मौर्य, संजीवनी डेन्टल क्लीनिक के संचालक डॉ कपिल मौर्य, सृजन राजे, नीरज कुमार छोटू, पत्रकार राजू यादव, मणिकांत शर्मा, रशीद खान गुड्डू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना शर्मा, घनश्याम जाटव, सन्नी जाटव, कुलदीप आर्य आदि लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment