Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 26, 2020

श्रीअद्र्व नारीश्वर मंदिर समिति द्वारा किया गया भोजन वितरण

शिवपुरी-लोकडॉउन के हालातों में कोरेाना जैसी आपदा का सामना कर रही मानव जाति के लिए हर कोई दान-धर्म, पुण्य कर गरीब, निर्धन, निराश्रितों को राशन एवं भोजन के पैकेट वितरण कर रहा है। इसी क्रम में श्रीअद्र्व नारीश्वर मंदिर समिति से जुड़े भक्तजनों के लिए प्रति अमावस्या के दिन मंदिर परिसर में ही ब्रह्मलीन संत श्री भैंरोदास जी महाराज और श्री अद्र्वनारीश्वर एवं अष्टभुजा भोलेनाथ को भोग लगाकर यह प्रसादी श्रद्धालुओ में वितरित की जाती है लेकिन एक माह से लागू हुए लॉकडाउन में एक ओर जहां सभी मंदिर के कपाट बंद है तो वहंी अद्र्वनारीश्वर मंदिर पुजारी मुकेश पाण्डे द्वारा अमावस्या को होने वाले भण्डारे के स्थान पर सभी श्रद्धालुजनों के सहयोग से एकत्रित राशि के द्वारा शहर के माधवचौक स्थित हनुमान मंदिर के बाहर बैठाकर गरीब, निर्धन, निराश्रितों को पूड़ी सब्जी का ना केवल वितरण किया बल्कि कई लोगों को बैठाकर वहां भोजन भी परोसकर खिलाया गया। इस कार्य में मंदिर पुजारी टीटू महाराज सहित पं.विकासदीप शर्मा एवं अन्य मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं द्वारा इस भोजन कार्य में सहयोग किया गया।

No comments:

Post a Comment