शिवपुरी। कोरोना आपदा में अपनी जान जोखिम में डालकर आमजन की सेेहत का ख्याल रख रहे चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों व पुलिसकर्मियों के कार्य को सराहते हुए इन्हें प्रोत्साहित कर शहर के समाजसेवियों द्वारा स्थानीय पुलिस थाना देहात के समीप नीलगर चौराहे पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में स्थानीय नागरिकों ने कोरोना आपदा में कार्य कर रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों को फूल मालाओं से स्वागत किया। बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर यह पूरी टीम अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा के साथ निभा रहे है और नीलगर चौराहा इलाके में यह स्वास्थ्यकर्मी पूरी टीम के साथ पूरे इलाके में स्क्रीनिंग कर रहे है। पुलिस की भी लोकडाउन के पालन में महत्वपूर्ण भूमिका है जो कि अपनी जान जोखिम में डाल कर यह काम कर रहे है। शहर में इनके सम्मान और अभिनन्दन के लिए लोग सामने आ रहे है जो निश्चित ही इनका हौंसला बढ़ाएगा। इस अवसर पर साजिद विद्यार्थी (नेताजी), मनोज मिश्रा, साहिल खान, अनिल करारे, शोएब खान, बृजेंद्र भार्गव(कुल्लू),डॉ.राजू शर्मा, राशिद खान, नवाजिश खान बंटी, डॉ.महेंद्र कोठारी, डॉ.अरशद खान, रशीद खान, जकी खान, अशरफ कुर्रेशी, उत्कर्ष भार्गव पत्रकार आदि शामिल रहे।
इन कोरोना फाइटर्स का किया सम्मानकोरोना आपदा में कोरेाना फाईटर्स के रूप में कार्य कर रहे चिकित्सकों में डॉ.डोंगर सिंह प्रजापित, डॉ.बी.पी.गौतम, डॉ.भारत बाथम, डॉ.गौरव शर्मा, डॉ.पंकज बंसल, डॉ.माधव सक्सेना, डॉ.पवन तिवारी, सुनील जैन(एलडीसी), प्रमोद कटारे, मनोज भार्गव, नरेन्द्र रहांगडाले, दिनेश आरमो, नरेन्द्र लिखारिया, दामोदर तिवारी, दीप कुमार मिश्रा, संजय अष्ठाना, प्यारे लाल आदिवासी, रविकांत शर्मा शामिल है।
No comments:
Post a Comment