Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 7, 2020

खाद्यान्न और भोजन न मिलने से नाराज महिलाएं पहुंची नगरपालिका और कलेक्टे्रट, मांगा राशन

बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने कहा- कि उन्हें नहीं मिल रहा राशन

शिवपुरी। जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन के दौरान कई गरीब परिवार परेशान हो रहे हैं। ऐसे ही गरीब परिवार की कई महिलाओं ने मंगलवार को खाद्यान्न एवं भोजन ना मिलने से नाराज होकर नगरपालिका का घेराव कर डाला। शहरी क्षेत्र के फतेहपुर, मनियर, लालमाटी एवं अन्य स्थानों से आई इन आधा सैकड़ा से ज्यादा महिलाओं ने कहा कि लॉक डॉन के दौरान कामकाज न मिलने से वह परेशान हैं और उनके परिवार का गुजर-बसर नहीं हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से गेहूं, आटा, चावल एवं अन्य खाद्य सामग्री दिए जाने की मांग की। इनमें से अधिकतर महिलाओं ने बताया कि उनके पास किसी तरह का राशन कार्ड या पात्रता पर्ची नहीं है जिसके कारण उन्हें कंट्रोल दुकान के संचालक राशन नहीं दे रहे हैं। इस दौरान जब नगर पालिका में इन महिलाओं कीसुनवाई नहीं हुई तो वह एकत्रित होकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची जहां जिला प्रशासन से अपने लिए राशन की मांग की। इन महिलाओं का कहना है कि शासन द्वारा राशन और भोजन की व्यवस्था की जा रही है लेकिन हम क्षेत्रवासियों तक यह व्यवस्थाऐं नहीं पहुंच पा रही है इसलिए हमें राशन उपलब्ध कराया जाए, ऐसी मांग की।

No comments:

Post a Comment