Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 14, 2020

किराना दुकान से चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर चोरी का सामान किया बरामद

शिवपुरी-बीते रोज थाना खनियाधाना में फरियादी संभव जैन पुत्र राकेश जैन उम्र 24 साल निवासी गांधी चौक खनियाधाना ने ग्राम पोठियाई में स्थित अंजना किराना की दुकान में रात्रि में चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट लिखवाई थी, जिस पर से थाना खनियाधाना में अपराध क्रमांक 113/20 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी पिछोर देवेंद्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खनियाधाना निरीक्षक आलोक सिंह भदोरिया द्वारा चोरी गए माल की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र स्थापित किया गया। थाना प्रभारी खनियाधाना को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की घटना 11.04.20 की रात्रि को रघुवीर जाटव पुत्र भैयालाल जाटव देर रात को हाथ ठैला लिए अपने घर के पास देखा था, सूचना पर से थाना प्रभारी खनियाधाना द्वारा पुलिस टीम को रघुवीर जाटव पुत्र भैयालाल जाटव निवासी पोठियाई से पूछताछ हेतु भेजा तो पहले तो वह पुलिस को देखकर भागा, जिसे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई तो संभव जैन की दुकान से अंधेरा होने का लाभ उठाकर चोरी करना स्वीकार किया, बाद चोरी का माल बोरियों में भरकर हाथ ठेले से लेकर अपने घर के अंदर छुपा कर रख दिया। पुलिस द्वारा चोरी गया संपूर्ण माल बरामद करने में सफलता हासिल कर ली गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खनियाधाना निरी. आलोक सिंह भदोरिया, उनि.कुलदीप सिंह, सउनि.अरुण वर्मा, आरक्षक गजेंद्र, हरिओम, अरुण एवं सैनिक जगदीश गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment