कलेक्टर-एसपी, विधायक तथा आईजी ने जलाए दीप
शिवपुरी-कोरोना बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर संपूर्ण देश में रविवार के दिन रात्रि 9 बजे 9 मिनिट के लिए घर-घर दीप जले, ऐसा प्रतीत हुआ जैसे भारतीयों ने कोरोना वायरस को मारकर दीपावली मनाई हो। इसी क्रम में जिला मुख्यालय शिवपुरी पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. अपने घर के बाहर दीप जलाए तो वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने भी घर के बाहर अपने पुत्र के साथ दीप जलाए। इसके साथ ही पूर्व मंत्री एवं विधायक शिवपुरी यशोधरा राजे सिंधिया ने भी अपने संदेश के माध्यम से दीप जलाकर इसे करोनो जीत में महत्वपूर्ण कार्य बताया और इस अपील पर संपूर्ण देश भर में घर-घर दीप जलाए गए।
कोलारस में नन्हें बालक ने जलाए दीप
इसी क्रम में कोलारस क्षेत्र में भी माननीय प्रधानमंत्री मोदी के 5 अप्रैल को सभी भारतवासियों से कोरोना के संकट को अंधकार से चुनौती देने के लिए कहा। जिसके लिए उन्होंने अपील की 5 अप्रैल को रात 9 बजे 130 करोड़ देशावासी 9 मिनट के लिए अपने घर की सभी लाइट बंद करके बालकनी या दरवाजे में खड़े होकर दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च या अपने फोन की फ्लैशलाइट जलाई। वही कोलारस नगर में गौड़ परिवार नन्हे छोटे बालक ने आयुष गौड़ ने दीप प्रज्वलित एवं आशीष गौड़ विद्यापीठ के विद्यार्थी विद्यालय का नाम रोशन करते हुए दीप जलाए एवं दीप जलाने के फायदे बताएं दीपक जलाने का मतलब होता है कि अपने जीवन में अंधकार हटाकर प्रकाश फैलाना। ऐसा करने से अग्नि देव प्रसन्न होते हैं और जीवन में आने वाली कई तरह की परेशानियों से बचाते हैं। सनातन धर्म में वैसे भी दीप जलाना हमेशा से शुभता का ही प्रतीक रहा है। ज्योतिषाचार्य डॉ शोनू मेहरोत्र ने बात की। डॉ शोनू ने बताया कि 9 अंक मंगल का होता है। 5 अप्रैल यानी -़4-9 को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक, मोमबत्ती, टोर्च, मोबाइल लाइट आदि जलाने की अपील करी है।
No comments:
Post a Comment