शिवपुरी-जब पूरे विश्व में कोरोना वायरस के कारण महामारी फैल रही है और लॉक डाउन होने के कारण सभी के कामधंधे बंद पड़ेे हैं जिस कारण से गरीब लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां तक कि उनके घरों में खाने की सामग्री भी नहीं बची है ऐसे समय में जैन समाज बामौरकलां ने एक बहुत ही नेक काम किया है।
कीर्ति जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज भगवान महावीर स्वामी की जन्मजयंती के अवसर पर जैन समाज बामौरकलां ने ग्राम पंचायत बामौरकलां के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री उनके घर घर जाकर भेंट की गई । राशन सामग्री में 10 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो चावल, 500 ग्राम नमक, 1 किलो शक्कर, 1 किलो तेल, मसाले, 2 बिस्कुट पैकेट और 1 हाथ धोने का साबुन दिया गया है साथ ही जिनको यह राशन किट प्रदान की गई है उन्हें जैन समाज द्वारा एक अपील करते हुए एक पत्र भी दिया गया है। जिसमें भगवान महावीर का संदेश जीओ और जीने दो लिखा गया है और और उसमें निवेदन किया है कि आज आप संकल्प लें कि आज के बाद कभी मांस और शराब का सेवन नहीं करेंगे । साथ ही सभी से निवेदन किया गया कि शासन प्रशासन जो भी निर्देश दे रहा है उनका पूरी तरह से पालन करें और अंत में उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई है। गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार करते समय जैन समाज ने मनमोहन शर्मा सेकेट्री, अनिल जैन सेकेट्री, नीरज रजक रोजगार सहायक, नंदलाल कुशवाह चौकीदार एवं ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री कृष्णकांत दुबे आदि अनेक लोगों की सहायता ली गई है। राशन किट वितरण में रवि मैनेजर, छुट्टन, मोनू मेडिकल, दीपक मिठया एवं भानु मामा का विशेष योगदान रहा। सामग्री वितरण की अनुमति माननीय तहसीलदार दीपक शुक्ला से एवं थानाप्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान से प्राप्त की गई एवं सोशल डिस्टेंस और सभी सावधानियां रखीं गईं।
महावीर जयंती की उपलक्ष्य में जैन समाज पोहरी बांटा जरूरतमंदों को राशन
पोहरी-देश व दुनिया में लोग कोरोना आपदा से लड़ रहे है इस दौरन जरूरतमंदों लोग की मदद आगे आकर भी कर रहे है। जैन समाज भी इस आपदा में देश के साथ खड़ेे होकर लड़ाई लड़ रहा है। आज विश्व को जिओ व जीने दो का उपदेश देने वाले जैन धर्म के चौवीसवे तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म उत्सव जैन समाज बड़ेे ही धूमधाम से इस बार घरों में मनाया गया। पोहरी में भी जैन समाज ने इस बार महावीर जयंती घर मे मनाने के निर्णय लिया। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में 1008 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र जैन ने बताया कि जैन समाज द्वारा इस बार भगबान महावीर स्वामी का जन्म उत्सव घरों में मनाया गया एव इसी दौरन जैन समाज पोहरी द्वारा भगवान महावीर स्वामी के जन्म उत्सव के दौरन जरूरतमंद लोगों को राशन ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध करवाया इस दौरन जरूरतमंद लोगो को आटाए सब्जीएतेलएनमकएमिर्चि सहित अन्य जरूरत के सामान के पैकेट सोपे। इस विश्व आपदा में जैन समाज भगवान महावीर के सिद्धांत जिओ व जीने दो पर चलता है इस आपदा में लोगो को जरूरत का सामान देकर लोगो को इस आपदा में ल?ने की शक्ति दे सके। इसी दौरन जैन समाज के लोग भी उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment