शिवपुरी-प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के प्रमुख सेनानायक रहे शहीद तात्याटोपे की प्रतिमा स्थल पर पहुँचकर समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा द्वारा पुष्प अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर तात्याटोपे को नमन करते हुए जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शिवहरे ने अपने शब्दों के माध्यम से श्रद्धाजंलि इस तरह बयां की।
दांतों में उंगली दिए मौत भी खड़ी रही, फौलादी सैनिक भारत के इस तरह लड़े अंग्रेज बहादुर एक दुआ मांगा करते, फिर किसी तात्या से पाला नहीं पढ़े। इस दौरान अन्य संस्था सहयोगी पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसमे जेसीआई स्वर्णा शिवपुरी की अध्यक्ष प्रियंका शिवहरे, सचिव नीलू शिवहरे, सह सचिव तनुजा गर्ग एवं निशा गोयल के द्वारा भारत भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख सेनानायक शहीद तात्या टोपे जीके 162 वें बलिदान दिवस पर राजेश्वरी रोड स्थित प्रतिमा स्थल पर पहुँचकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
दांतों में उंगली दिए मौत भी खड़ी रही, फौलादी सैनिक भारत के इस तरह लड़े अंग्रेज बहादुर एक दुआ मांगा करते, फिर किसी तात्या से पाला नहीं पढ़े। इस दौरान अन्य संस्था सहयोगी पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसमे जेसीआई स्वर्णा शिवपुरी की अध्यक्ष प्रियंका शिवहरे, सचिव नीलू शिवहरे, सह सचिव तनुजा गर्ग एवं निशा गोयल के द्वारा भारत भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख सेनानायक शहीद तात्या टोपे जीके 162 वें बलिदान दिवस पर राजेश्वरी रोड स्थित प्रतिमा स्थल पर पहुँचकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
No comments:
Post a Comment