मास्क वितरण के साथ घर पर ही भोजन और चाय पिलाई
शिवपुरी-सामाजिक समरसता के संदेश के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती शिवपुरी के वास्तविक योद्धाओं सफाईकर्मियों को घर बुला उनके गले मे पुष्पमाला के साथ अभिनंदन कर भोजन व चाय घर पर ही पिला मनाई। आशुतोष शर्मा ने बताया कि सफाई कर्मियों की सेवा भाव और उनके द्वारा इस विषम परिस्थितियों में भी अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करने का जज्बा देख उन्हें घर बुलायाएशोसल डिस्टेंसिंग के साथ उन्हें आदर सहित बिठाया सेनेटाइजिंग का पूरा ध्यान रखते हुए उन्हें भोजन घर पर ही कराया और चाय भी पिलाईएइस कार्य से किसी पर उपकार नही अपितु समाज मे समरसता का भाव प्रचारित करना और माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देशों का अक्षरश: पालन करते हुए इन वास्तविक योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना था। आशुतोष शर्मा ने बताया इसकी प्रेरणा प्रधानमंत्री जी के साथ उस सफाईकर्मी से भी मिली जिसके छोटे भाई के देहांत हो जाने के बाद भी वह अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी के साथ करता रहा एक दिन की भी छुट्टी नही ली और झा?ू लिए सफाई करने निकल पड़ा।
उस योद्धा के स्वागत के साथ लॉक डाउन के प्रारम्भ के दिन से 21 दिन से निरंतर नगर को साफ रखने वाले सफाई कर्मियों के प्रति अपने कृतज्ञता के भाव को प्रकट करना तथा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के दिखाए हुए मार्ग पर चलने के संकल्प को और अधिक दृढ़ बनाने ऊंच नीच की खाई को समाप्त करना इसके मूल में था।इस कार्य को करते हुए पूरी तरह शोसल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर का पूरा पूरा ध्यान रखा गया, आरोग्य सेतु एप्प भी जिन जिन के पास डाउनलोड नही था इस अवसर पर उसे भी डाउनलोड कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर प्रारम्भ किया गया, अंत मे बाबा साहब अमर रहे के नारों के साथ बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धा के पुष्प सभी ने अर्पित किए। इस अवसर पर जोनी गुप्ता ने घर पर बनाये मास्क सभी को भेंट किये और ज्योतिषाचार्य मनीष श्रीवास्तव, परमाल यादव, नरेश गुप्ता, अविनाश शर्मा, मानस श्रीवास्तव ने भी सभी का अभिनंदन किया।
No comments:
Post a Comment