विश्व हिन्दू परिषद/बजरंगदल द्वारा सिंध नदी का पवित्र जल व सिद्धेश्वर की मिट्टी की एकत्रित
शिवपुरी-उत्तरप्रदेश की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी अयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियों जोरों पर है जहां इस मंदिर निर्माण में देश के कोने-कोने से विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा पवित्र नदियों का जल व पवित्र मिट्टी एकत्रित कर इस मंदिर निर्माण में उपयोग के लिए लगाई जाएगी इसे लेकर व्यापक स्तर पर दूर-दराज से यह सामग्री प्रदाय हो रही है। बजरंग दल के जिला सह संयोजक उपेन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी क्रम में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंगदल द्वारा संयुक्त रूप से अयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में लगने वाले पवित्र जल के रूप में अमोला स्थित सिंध नदी एवं मिट्टी के लिए श्रीसिद्धेश्वर मंदिर एवं प्रसिद्ध प्राचीन स्थल श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर प्रांगण की मिट्टी का एकत्रिकरण किया और यह जल व मिट्टी को एक उपयुक्त पात्र में रखकर इन्हें डाकघर की सेवाओं के माध्यम से कोरियर कर अयोध्या भेजा जाएगा, क्योंकि इन दिनों एक मात्र डाकघर ही है जो लॉकडाउन में अपनी सेवाऐं प्रदान कर रहा है। इस पुनीत कार्य में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमें शिवशंकर शर्मा (विभाग धर्माचार्य प्रमुख), राम सिंह यादव (जिलाध्यक्ष विहिप),नरेश ओझा (विभाग संयोजक बजरंग दल),हरिशंकर दुबे (काण् अध्य्क्ष विहिप), विनोद पुरी (जिला मंत्री विहिप), अखिल राठौड़ जिला संयोजक बजरंगदल आदि ने इस पवित्र जल एवं माटी एकत्रिकरण में योगदान दिया और भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment