वर्ष 2020-21 के लिए गोपिन्द्र जैन अध्यक्ष, विनय शर्मा सचिव व शैंकी अग्रवाल बने कोषाध्यक्ष
शिवपुरी-समाजसेवा के क्षेत्र में प्रतिवर्ष नवीन पदाधिकारियों को लायन्स क्लब के सिद्धांतों के अनुरूप नवीन अध्यक्ष के साथ संपूर्ण टीम का मनोनयन किया जाता है। इसी क्रम में गत दिवस एक बैठक कर लायन्स क्लब चेयरमैन कमेटी के ला.भारत त्रिवेदी, चेयरमैन कमेटी सदस्य ला.घनश्याम सर्राफ व ला.गोपाल चौधरी के द्वारा सर्वानुमति वर्ष 2020-21 के लिए नवीन अध्यक्ष के रूप में ला.गोपिन्द्र जैन को यह पदभार सौंपा गया इसके साथ ही कार्यकारिणी में सचिव पद पर ला.विनय शर्मा व कोषाध्यक्ष ला.शैंकी अग्रवाल को नियुक्त किया गया। इस मनोनयन पर मनोनीत अध्यक्ष ला.गोपिन्द्र जैन ने कहा कि लायनवाद के अनुसार की जाने वाली सेवा के लिए मुझे वर्ष 2020-21 के अध्यक्ष पद की जो जिम्मेदारी सौंपी है इसके लिए मैं संस्था को भरोसा दिलाता हॅंू कि संस्था के नियम सिद्धांतों के अनुरूप कार्य कर लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा जनहितैषी कार्य किए जाऐंगें और पीडि़त मानवता तक हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी। इस अवसर पर संस्था के अन्य सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाऐं दी है।
यह है लायन्स क्लब सेन्ट्रल वर्ष 2021 की नवीन कार्यकारिणी
इस अवसर पर लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई जिसमें लायन्स सेन्ट्रल अध्यक्ष गोपिन्द्र जैन, सचिव विनय शर्मा, कोषाध्यक्ष शैंकी अग्रवाल के साथ मुख्य सलाहकार पीडीजी ला.राजेन्द्र गंगवाल, वर्तमान अध्यक्ष ला.अशोक रन्गढ़, प्रथम उपाध्यक्ष ला.विनोद शर्मा, द्वितीय उपाध्यक्ष ला.कपिल सहगल, तृतीय उपाध्यक्ष ला.डॉ.एस.के.पुराणिक, संयुक्त कोषाध्यक्ष ला.प्रदीप जैन, संयुक्त सचिव ला.सुधांशु भार्गव, सर्विस चेयरपर्सन डॉ.डी.के.बंसल, एलसीआईएफ चेयरपर्सन ला.भारत त्रिवेदी, मार्केटिंग कम्युनिकेशन ला.रामशरण अग्रवाल, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर ला.संजय गौतम, लायनेस ऑफिसर ला.धर्मेन्द्र जैन, लायन टैमर संजीव ढींगरा, टेलट्विस्टर ला.राकेश शर्मा सहित मेम्बरशिप कमेटी में चेयरपर्सन घनश्याम सर्राफ, सदस्यों में श्रीमती रागिनी गंगवाल, श्रीमती शशि अग्रवाल को शामिल किया गया है।
No comments:
Post a Comment