Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, April 10, 2020

लॉकडाउन में नगर पालिका ने उखाड़े बंद दुकान के लोहे के पिलर

शिवपुरी-एक ओर जहां लॉकडाउन में पूरा बाजार बंद पड़ा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन में बंद बाजार में ही नगर पालिका परिषद शिवपुरी के सफाई कर्मचारियों के टे्रक्टर वाहन में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा शहर के वीर सावरकर मार्केट स्थित सेसईवाला मिष्ठान भण्डार के बाहर लगे लोहे के पिलरों को एकाएक निकालना शुरू कर दिया गया। देर सायं 6 बजे के लगभग निकाले जा रहे इन पिलरों के निकालने की सूचना जब दुकान स्वामी मोहन गुप्ता को लगी तो उनके पुत्र रवि गुप्ता मौके पर पहुंचे और नपा के इन सफाईकर्मियों से इस तरह बिना किसी सूचना और नोटिस दिए दुकान की सुरक्षा में लगे लोहे के पिलरों को निकालने के कारण जानने का प्रयास किया तो नपा के यह कर्मचारी निरूत्तर हो गए और यह कार्यवाही सीएमओ के निर्देशन में करने की बात कही। जिस पर रवि ने मौके पर ही सीएमओ केके पटैरिया को फोन लगाया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया और बाद में जैसे-तैसे रवि ने अपने इन लोहे के पिलरों को नपा के इन कर्मचारियों से वापिस लिया हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में पिलरों पर लगी एक लाईट जरूर नपा कर्मियों द्वारा पिलर निकालते समय तोड़ दी गई। रवि ने इस तरह की घटना पर रोष प्रकट किया कि एक ओर जहां लॉकडाउन में पूरा बाजार बंद पड़ा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर नपा के यह कर्मचारी बिना किसी सूचना के दुकानों पिलर निकालते हुए चोरी करना जैसी घटना को अंजाम दे रहे है यह तो उन्होंने पकड़ लिया लेकिन ऐसे ही ना जाने और कितनी दुकानें के पिलर अथवा अन्य सामान नपा ने उठाया हो इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता।

No comments:

Post a Comment