Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 19, 2020

लॉकडाउन में पुलिस को मिनरल वाटर का पानी पिलाकर मनाया जन्मदिन

शिवपुरी-एक ओर जहां लॉकडाउन में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे है तो वहीं दूसरी ओर लोग की सुरक्षा और उन्हें घरों में ही रहकर लॉकडाउन का पालन करते हुए कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। पुलिस की मुस्तैदी को सलाम करते हुए माँ पीतम्बरा सेल्स संचालक रामसनेही शर्मा(रॉकी)निवासी शिवपुरी ने 18 अप्रैल को शहीद तात्याटोपे को नमन कर आज ही के दिन स्वयं का जन्मदिन सादगी के साथ मनाते हुए पुलिसकर्मीयों की सेवा करते हुए उन्हें आर.ओ. का मिनरल वॉटर किनले एवं बिसलेरी की पानी की बोतलों का वितरण इन पुलिसकर्मियों व जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच किया।

 इस दौरान मॉं पीताम्बरा सेल्स के प्रो.रामसनेही शर्मा जिन्होंने इस कार्य में आगे आकर खुद के जन्मदिन को इस लोकडॉन मे पुलिस सेवा में लगे पुलिसकंर्मियो का सहयोग किया। इस सेवा कार्य मे पत्रकार राजू यादव, अल्ताफ खान, राकेश सोनी के साथ वाहन में सवार होकर शहर के गुना वायपास, पोहरी वायपास, झांसी तिराहा, काली माता मंदिर, पुरानी शिवपुरी, इमामबाड़ा, बड़ा बाजार, दो बत्ती, फिजीकल चौराहा, मीट मार्केट, कमलागंज से होते हुए ग्वालियर वायपास होकर माधवचौक तक पहुंचे और यहां सभी तैनात पुलिसकर्मियों की सेवा में मिनरल वॉटर की बोतलों को प्रदान करते हुए जन्मदिन की खुशियां मनाई और इन सभी पुलिसकर्मियों के इस कार्य को सराहा। इस मौके पर अन्य पत्रकार बन्धु भी मौजूद रहे जिन्होंने इस कार्य की प्रशंसा की।

No comments:

Post a Comment