Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 23, 2020

सांसद डॉ.के.पी.यादव ने जिलाध्यक्ष की माताजी के निधन पर की शोक संवेदना व्यक्त

शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी गुना सांसद डॉक्टर के पी यादव ने भाजपा शिवपुरी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजू बाथम की पूज्यनीय माता एवं पूरन लाल की धर्मपत्नी श्रीमती सिया देवी बाथम के दुखद एवं आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।


भाजपा सांसद डॉक्टर के पी यादव ने  कहां कि वर्तमान में देश पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर जो संकट चल रहा है उसके मद्देनजर उस मां के साहसी पुत्रों ने साहस भरा निर्णय लेकर जनमानस से खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं जो जहां है वहीं से सोशल नेटवर्किंग के जरिए संवेदनाएं प्रेषित करने की जो अपील की वह निश्चित तौर पर इतनी गहन दुखद मानसिक स्थिति में कोई वीर ही कर सकता है ऐसे चट्टान सी छाती वाले वीर पुत्र पैदा करने के लिए उस मां को बारंबार नमन है इस दु:ख एवं संताप के क्षणों में राजू बाथम एवं उनके परिवार के साथ हैं। शोक सम्बेदना व्यक्त करने बालो में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अजीत जैन अशोकनगर जिला अध्यक्ष भाजपा उमेश रघुवंशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयकुमार सिंघई, जिला महामंत्री राजकुमार खटीक, जिला उपाध्यक्ष राम गोपाल चौधरी, सुनील गुप्ता, मनीष अग्रवाल, ओमी जैन, पुरुषोत्तम दास ज्योतिषाचार्य, श्रीमती मंजुला जैन, हुकुम सिंह लोधी आदि भाजपा कार्यकर्ताओ ने शोक सम्बेदना व्यक्त की।

No comments:

Post a Comment