Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 12, 2020

तीन आदिवासियों के टपरों में लगी आग, गृहस्थी का सामान हुआ खाक

शिवपुरी-एक ओर जहां आदिवासी परिवार कोरोना की मार झेल रहा है तो वहीं जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा पंचायत के ग्राम उमरी में तीन आदिवासी परिवारों के टपरों में एकाएक आग लग गई जिससे इन परिवारों की गृहस्थी का सामान आग में पूरी तरह से जलकर खाक हो गये। बताया जा रहा है कि इस आगजनी की घटना में आदिवासियो के ग्रहस्थी का पूरा समान जलकर राख हो गया हैं।
जानकारी के अनुसार पोहरी जनपद के अतंर्गत आने वाली पंचायत बरखेड के ग्राम उमरी में निवासरत प्रहलाद आदिवासी, उतारे लाल, गंगाराम आदिवासी, घसीटा एवं महिला तुलसी बाई पत्नी पप्पू आदिवासियों की टपरिया में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। घटना अलगभग 4 बजे की बताई जा रही हैं। अचानक लगी इस आग को ग्रामीणो ने अपने स्तर से बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन आग पर काबू पर नही पा सके। फायर बिग्रेड पहुंची तब तक उनकी गृहस्थी का सारा सामान राख हो चुका था अब इन लोगों के सामने खान-पीने एवं सोने तक के व्यवस्था नहीं बची हैं। फरियादी परिजनों ने स्थानीय पोहरी व जिला प्रशासन से उचित न्याय की गुहार लगाकर आर्थिक मदद की मांग की है।

No comments:

Post a Comment