Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 26, 2020

कोरोना आपदा में तीन नव युवाओं द्वारा बांटी जा रही घर-घर जरूरतमंद को राशन सामग्री

शिवपुरी। कोरेाना जैसी आपदा में एक ओर जहां हरेक समाजसेवी संस्था गरीब, निर्धनों को भोजन पैकेट, राशन सामग्री वितरित कर अपना फोटो खिंचाने में लगा हुआ है तो वहीं दूसरी कई ऐसे लोग भी है जो नि:स्वार्थ भाव से केवल कार्य करने में ही अपना योगदान देते है और उन्हें फोटो सेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती। कुछ ऐसाही कार्य करते है शहर के तीन नव युवा जिसमें एक समाजसेवी व युवा व्यवसाई रमन अग्रवाल है और दो उनके अन्य साथी जो अपना नाम छापने की शर्त पर बताते है कि सेवा कार्य कर दिखाने से कुछ नहीं होता बल्कि जरूरतमंद की सेवा ही सच्चा मानव धर्म है। यह नव युवा इस पूरे लॉक डाउन में उन परिवारों और घरों तक पहुंच रहे है जहां समाजसेवी संस्थाऐं नहीं पहुंचती जिसमें दूर-दराज के इलाकों, हाईवे मार्ग और शहर के भीतर वह कॉलोनियां जहां घर में दो वक्त का खाना उपलब्ध नहीं, उनकी छानबीन कर उन परिवारों को राशन की किट प्रदान की जाती है ताकि वह परिवार इस लॉकडाउन में अपने आप को असहाय ना समझे और इन युवाओं के द्वारा अब तक करीब 70 से अधिक राशन किट ऐसे ही परिवारों और घरों को वितरित की गई है जो दूर-दराज के इलाकों में रहकर अपना भरण-पोषण जैसे-तैसे इन विकराल हालातों में कर रहे है उन परिवारों के लिए तो जैसे यह मसीहा के रूप में पहुंच जाते है। इन युवाओं के सेवाभाव को देखते हुए अन्य लोग भी जागरूक हुए और वह अब इसी तरह की सेवा कर रहे है जिसमें ना तो कोई फोटोसेशन और ना ही किसी तरह का दिखावा, केवल जरूरतमंद को राशन और भोजन उपलब्ध कराना ही उनका मुख्य ध्येय रह गया है। इन युवा साथियों को जो भी जानता और सुनता है वह इनके हौंसलों को बढ़ाए बगैर नहीं रहता और इस तरह के कार्य करने पर इन्हें बधाई व इनके कार्यों की प्रशंसा करता है। 

No comments:

Post a Comment