Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 14, 2020

लॉकडाउन को लेकर पुलिस सहायता केन्द्र पर माईक से होगा संचालन

शिवपुरी। लॉकडाउन का पालन कराने और लॉकडाउन के दौरान नगर के प्रमुख मार्गों पर लोगों की आवाजाही रोकने के लिए पुलिस ने सोमवार को शहर के अनेकों स्थानों पर माइक लगवाए। इनका संचालन पुलिस सहायता केंद्र से किया जाएगा। गत दिवस पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. के समक्ष इस व्यवस्था का अवलोकन कराते हुए इसका परीक्षण किया और अपने संबोधन से अनेकों स्थानों पर लगाए गए माईकों के माध्यम से एसपी का संदेश जन-मानस तक पहुंचा। पुलिस प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का पालन कराने के लिए यह व्यवस्था की गई है जिसमें यह माईक शहर के कमलागंज पुल, अस्पताल चौराहा, रोटरी चौराहा, कोर्ट रोड, गुरुद्वारा चौक, राजेश्वरी रोड आदि जगह पोल पर माइक लगाए गए है जहां से स्थानीय लोगों को लॉकडाउन के पालन और नियम निर्देशों के बारे में समझाइश दी जाएगी।

ऑनलाईन जनसंवाद भी हो चुकी है शुरू

पुलिस अधीक्षक की पहल पर शहर शिवपुरी में भी जनता से आनलाईन संवाद की शुरूआत भी हुई है और इसके बाद अब माईकों के माध्यम से लॉकडाउन का पालन कराने की नई व्यवस्था शुरू की गई है जिसमें कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में लगे लाउडस्पीकरो के माध्यम से आमजन से लाकडाउन का पालन करने एवं सोसल डिस्टेसिंग बनाये रखने की अपील कीएकोरोना के संक्रमण को रोकने में जनता से मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment