Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 19, 2020

रविवार को फुल लॉकडाउन रहा सफल, बाजारा में पसरा सन्नाटा

अब तो स्वत: ही लोग करने लगे लॉकडाउन का पालन

शिवपुरी- कोरोना आपदा को लेकर एक ओर जहां पुलिस-प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है तो वहीं अब लोगा ने भी स्वत: ही लॉकडाउन का पालन करना सीख लिया है। इसकी नजीर यूं देखी जा सकती है कि कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. के निर्देशन में प्रति रविवार को फुल लॉकडाउन के पालन करने का आदेश दिया है जिसके तहत शनिवार को ही पुलिस व प्रशासन द्वारा एनाउंस कराकर लोगों से अपील की जाती है कि वह रविवार को घरों से बाहर ना निकलें और फुल लॉकडाउन का पालन करें। हालांकि इस फुल लॉकडाउन का परिणाम यह है कि शिवपुरी जिले में अब एक भी कोरोना पॉजीटिव रोगी नहीं है और यही कारण है कि शिवपुरी जिला ओरेंज जोन में है और इस ओरेजें जोन में होने के कारण जरूरती सामग्रीयों के लिए बाजार खुलेगा लेकिन उसके लिए निर्धारित समय सीमा तय की गई है जिसका पालन करना हरेक दुकानदार के लिए आवश्यक है। देखा जाए तो कलेक्टर के निर्देशन में संचालित फुल लॉकडाउन प्रति रविवार को पूर्णत: सफल रहा और पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। लोगों ने भी बाहर निकलने से परहेज किया। इस दौरान केवल चार मेडीकल स्टोर ही देर सायं 4 बजे तक खुली रही जिसमें भी कई दुकानों पर मोबाईल से ऑर्डर लिए गए और कई उपभोक्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दवा दुकानों पर अपनी जरूरती दवाऐं खरीद रहे थे।

शहर के प्रमुख बाजार रहे पूर्णत: बंद, पुलिस रही तैनात

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. के निर्देशन में संचालित फुल लॉकडाउन में पूरा बाजार एक तरह से बंद रहा  यहां केवल मेडीकल दुकानों को छोड़कर किसी भी तरह की कोई दुकान नहीं खोली गई और लोगों ने भी घरों से बाहर निकलने में परहेज किया। शहर के प्रमुख चौराहे माधवचौक, गुना वायपास, पोहरी वायपास, झांसी तिराहा, काली माता मंदिर, पुरानी शिवपुरी, इमामबाड़ा, बड़ा बाजार, दो बत्ती, फिजीकल चौराहा, मीट मार्केट, कमलागंज आदि स्थानों पर पुलिस भी तैनात रही और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने किसी भी प्रकार से लोगों की आवाजाही नहीं होने दी और जो लोग बाहर निकलें उन्हें  अपने घर रवाना किया गया।

No comments:

Post a Comment