Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, April 24, 2020

कर्मचारी नेता पिपलौदा जरूरतमंदों तक पहुंचकर राशन के साथ पैर छूकर दी दक्षिणा

शिवपुरी। कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के बाद गरीबों और जरूरतमंदों के समक्ष खाने.पीने की समस्या आने के बाद शहर में समाजसेवियों की झड़ी लग गई। इनमें से एक कर्मचारी नेता राजेन्द्र पिपलौदा और उनके सहयोगी राज रियल स्टेट के संचालक राजीव गुप्ता ने समाजसेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया है। 22 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद से अभी तक यह दोनों समाजसेवियों संयुक्त रूप से 65 क्ंिवटल आटाए 6 क्विंटल चावलए 6 क्विंटल दालए 25 लीटर तेलए 5 क्विंटल नमक के साथ कई जरूरतमंदों को आलूए कद्दूए हरी मिर्चए धनिया सहित अन्य सब्जियों का भी वितरण किया जो निरंतर जारी है। दोनों समाजसेवियों ने राशन वितरण के साथ.साथ जरूरतमंद महिलाओं के घर पहुंचकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उन्हें दक्षिणा भी दी।
अभी तक शहर के विभिन्न कॉलोनियों में पहुंचकर जरूरतमंदों तक समाजसेवियों ने राशन पहुंचाया है। पिछले तीन दिनों में शहर की आधी बस्तियों में जिनमें संजय कॉलोनीए मनियरए फतेहपुरए लालमाटीए लुधावलीए पुरानी शिवपुरीए नई पुलिस लाइनए महाराणा प्रताप कॉलोनीए करौंदीए न्यूब्लॉक सहित कई सभ्रांत कॉलोनियों में भी पहुंचकर अपनी सेवा का परिचय दिया है। इन संभ्रांत कॉलोनियों में ऐसे लोग भी निवास करते हैं जो किसी से सहायता मांगने में संकोच करते हैंए लेकिन कर्मचारी नेता राजेन्द्र पिपलौदा ने ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उनकी समस्या समझते हुए उन्हें राशन उपलब्ध कराया। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि वह बिना किसी संकोच के उन्हें अपनी समस्या बता सकते हैं और उनकी इस समस्या का निराकरण वह बिना किसी प्रचार प्रसार के करेंगे। यह सेवाभावी कार्य 3 मई लॉकडाउन तक निरंतर जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment