मास्टर कॉलोनी मे हमारी सुरक्षा में शिवपुरी में तैनात पुलिस बल को बिसलरी की बोतल और बिस्कुट पैकेट किए वितरित
शिवपुरी- शिवपुरी मैं कोरेना के कारण गरीब मजदूरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा पड़ रहा है इस इस संकट की घड़ी में शहर के कई सामाजिक लोग सामने आए हमें भी मौका मिला सेवा करने का राज रियल स्टेट डेवलपर्स शिवपुरी एवं ब्राह्मण समाज के विवाह सम्मेलन के संयोजक व कर्मचारी अधिकारी कन्हैया अधिकारी मोर्चा संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा की ओर से 28 मार्च से लगातार शिवपुरी शहर में सेवा करने का मौका मिल रहा है अभी तक 40 कुंटल आटा 4 कुंटल दाल 4 कुंटल चावल 5 कुंटल नमक वितरित किया गया तथा 25 लीटर तेल भी साथ में दिया गया इसके साथ ही आज 8 अक्टूबर को कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने फोन से कहा की मास्टर कॉलोनी शिवपुरी पब्लिक स्कूल के सामने में 10-15 परिवारों के चूल्हे जलने की स्थिति में नहीं है आप तत्काल व्यवस्था करें,हमने पुलिस की सहायता से पहुंचकर 5 किलो आटा 2 किलो चावल 1 किलो दाल एक नमक की थैली राजेंद्र धाकड़, शिशुपाल धाकड़, सुनील शुक्ला, सोनू नामदेव, रामहित कक्काजी, पुष्पेंद्र, भागीरथ नामदेव, जयपाल, संतोष सोनी, बंटी ओझा को वितरण किया गया साथ ही ठकुरपुरा की सपना जाटव साइंस कॉलेज के सामने आफाक खान गांधी कॉलोनी में भी दो परिवारों को आज वितरण किया गया साथ ही हमारे द्वारा 6 अप्रैल से से आज 8 अप्रैल तक लगातार हमारी सुरक्षा में तैनात शिवपुरी शहर में पुलिस बल के अधिकारी कर्मचारियो को एक बिस्कुट पैकेट बिसलरी मिनरल वाटर 1 लीटर की बोतल प्रत्येक को वितरण की गई हमारे सहयोगी के रूप में गिर्राज सेन ठाकुर रणवीर सिंह सिकरवार राजकुमार शिवहरे इस संकट की घड़ी में वितरण कराने में हमारी मदद कर रहे हैं और यह कार्यक्रम जरूरतमंद लोगों गरीब लोगों के लिए सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे हमारा लक्ष्य 14 अप्रैल तक वितरण करने का है लक्ष्य है, सुरक्षा की दृष्टि से घर से वितरण करने पर रोक लगा दी है साथ ही बाहर के बच्चे शिवपुरी में रह रहे हैं उनको भी घर घर घर जाकर खाद्य सामग्री मुहेया करा रहे हैं अभी तक एक दर्जन बच्चों को घर पहुंच कर खाद्य सामग्री वितरण कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment