Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 21, 2020

कर्तव्य परायण कर्मवीरों का नागरिक बन्धन अभिनन्दन

तहसीलदार, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस स्टॉफ  का किया नागरिक अभिनन्दन

शिवपुरी/खनियाधाना-विश्व की वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते अपने कर्तव्य परायण पर देशभक्ति, जनसेवा का भाव रखने बाले महावीर कर्मवीरों का नागरिक बन्धन अभिनन्दन ज्योति मेडिकल के संचालक एवं कॉंग्रेस मंडलम अध्यक्ष कृष्णकांत दुबे किस्सू महाराज द्वारा किया गया, इसमें सहयोगी रहे कमलेश बिलासी, राकेश बाबा, मनोज पटेरिया, अम्बिका त्रिपाठी, एड.संजीव जैन, विनीत जैन, दीपू जैन, विनोद जैन, अशोक बडसैया, बारेलाल कुशवाह, राजकुमार तिवारी, अनिल नीखरा, एड. मनीष खरे, रामबिहारी त्रिपाठी, किस्सु महाराज द्वारा तहसीलदार खनियाधाना दीपक शुक्ला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रजाउद्दीन एवम स्टाफ, थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह चौहान, ए एस आई मुकुट प्रताप सिंह सेंगर, एएस आई के एस कुशवाह, एवम समस्त स्टाफ , बीआरसी मुकेश पटेरिया, अमित यादव परियोजना अधिकारी खनियाधाना, अरविंद तिवारी परियोजना अधिकारी पिछोर, उपेन्द्र शर्मा जे ई, रानू जैन, अनिल गुप्ता बीएसी, सचिव ग्राम पंचायत अनिल जैन, मनमोहन शर्मा पटवारी आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment