Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 19, 2020

मनियर, गौशाला एवं मदकपुरा में कुपोषित बच्चों की माताओं को सूखा राशन की किट वितरित

शिवपुरी। स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी ने वैश्विस कोरोना वायरस सक्रमण महामारी (कोविड 19) के मददेनजर रखते हुये 45 कुपोषित बच्चों की माताओं को सुपोषण सखी के माध्यम से चिन्हित किया एवं संस्था द्वार चिन्हित आंगनवाड़ी केन्द्र मदकपुरा, मनियर एवं गौशाला के अति कम एवं कम बजन वाले बच्चों की माताओं को कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी के समय कुपोषित बच्चों का घर मे विशेष ख्याल रखने को कहा एवं इन परिवारों को 15 दिन के लिए सूखा राशन जिसमें कि 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, एक ली. रिफाईन्ड तेल, 2 विस्किट्स पेकेट, 2 नहाने के साबुन ,हल्दी, मिर्च, धनिया पाउडर, जीरा, 100 ग्राम, 1 किलो आयोडाईज्ड नमक एवं एक किलो दालें शामिल हैं जिसको कि सुपोषण सखी के माध्यम से कम वजन के परिवारों को वितरित किया जिससे कि ये परिवार कम से कम 15 दिन तक के लिए अपने बच्चों को घर पर ही रखकर उनको पोषण दें और विशेष ख्याल रखें जिससे कि ये कम वजन के बच्चों को सकं्रमण से रक्षा की जा सकें। संस्था के स्वंयसेवक प्रमोद गोयल, पूजा शर्मा, कमलेश कुश्वाह, अंकित कुश्वाह एवं रवि गोयल के द्वारा समय पर राशन किट पहुंचाई जा रही है।  

No comments:

Post a Comment