करैरा,शिवपुरी- जिले के करैरा क्षेत्र में मिष्ठान अपशिष्ट को नष्ट करने को लेकर अभियान चलाया गया और इस अभियान में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर एसडीएम मनोज गरवाल के निर्देशन पर तहसीलदार जी एस बैरवा, सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी, सदर पटवारी राकेश गुप्ता सहित नगरीय प्रशासन अमले के साथ नगर की पूजा मिष्ठान भंडार पर पहुंचे। वहां पर रखी कई दिनों पुरानी मिठाइयों को नष्ट कराया। जिसमें लड्डू, बर्फी, सोन पपड़ी आदि मिठाईयां पाई गई थी जो बेकार हो कर सुख गयी थी व बदबू आ रही थी। तहसीलदार ने सभी मिष्ठान भंडारों से अपील की है कि बहुत दिनों की खराब मिठाईया अपनी दुकानों से आज ही हटा कर नष्ट कर दे। इसके साथ ही नगर में अन्य मिष्ठान विक्रेताओं को भी निर्देशित किया है कि वह किसी भी प्रकार से मिठाई का भण्डार ना करें और यदि मिष्ठान दुकानों में मौजूद है तो वह स्वत: ही नष्ट करें अन्यथा प्रशाासन इन दुकानों को चिह्नित कर मिष्ठान को मौके पर ही नष्ट कराएगा। इस खबर के बाद कई मिष्ठान विक्रेताओं ने दुकान में रखी मिठाईयों को मौके पर ही हटाया और उसे नष्ट किया।
कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर बैठक आयोजित
करैरा,शिवपुरी- करैरा की प्रशासनिक टीम ने बैठक में लिए निर्णय लिया कि 17 अप्रेल शुक्रवार से सब्जी मंडी अब पुराने अस्पताल के पास स्कूल के मैदान में लगेगी। वही फल मंडी मार्केटिंग सोसायटी के पीछे स्थित श्रीराम राजा गार्डन के सामने मैदान में लगाई जाएगी। एसडीओपी गुरुदत्त शर्मा ने कहा कि लॉक डाउन पालन कराने के लिए अब और सख्ती की जाएगी। वही वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी होगी, जिससे फालतू लोग वाहन लेकर ना घूमें। तहसीलदार जीएस बैरवा ने कहा कि नगर के किराना दुकानों पर स्टॉक की कोई कमी नहीं है। व भाव सूची मुख्य द्वार पर चस्पा की जा चुकी है। इससे कालाबाजारी रोकी जा सके। सोशल डिस्टेंस के पालन न कराने के लिए 21 दुकानदारों पर जुर्माना भी अधि रोपित किया जा चुका है। बैठक में एसडीएम मनोज गरवाल, नगर निरीक्षक करैरा राकेश शर्मा, सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव सहित पत्रकार बंधु उपस्थित थे।
कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर बैठक आयोजित
करैरा,शिवपुरी- करैरा की प्रशासनिक टीम ने बैठक में लिए निर्णय लिया कि 17 अप्रेल शुक्रवार से सब्जी मंडी अब पुराने अस्पताल के पास स्कूल के मैदान में लगेगी। वही फल मंडी मार्केटिंग सोसायटी के पीछे स्थित श्रीराम राजा गार्डन के सामने मैदान में लगाई जाएगी। एसडीओपी गुरुदत्त शर्मा ने कहा कि लॉक डाउन पालन कराने के लिए अब और सख्ती की जाएगी। वही वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी होगी, जिससे फालतू लोग वाहन लेकर ना घूमें। तहसीलदार जीएस बैरवा ने कहा कि नगर के किराना दुकानों पर स्टॉक की कोई कमी नहीं है। व भाव सूची मुख्य द्वार पर चस्पा की जा चुकी है। इससे कालाबाजारी रोकी जा सके। सोशल डिस्टेंस के पालन न कराने के लिए 21 दुकानदारों पर जुर्माना भी अधि रोपित किया जा चुका है। बैठक में एसडीएम मनोज गरवाल, नगर निरीक्षक करैरा राकेश शर्मा, सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव सहित पत्रकार बंधु उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment