Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 5, 2020

सुखदेव क्लीनिक की ओर से ऑन ड्य़ूटी पुलिसकर्मियों की लस्सी वितरण कर की देश सेवा

शिवपुरी। कोरोना वायरस को लेकर एक ओर जहां पीडि़त मानवता के लिए लोग प्राण-प्रण से सेवा करने में जुटे हुए है तो वहीं दूसरी ओर कई ऐसे लोग भी है जो इस महामारी के बीच अपने कर्तव्य स्थल पर रहकर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे है ऐसे ही मुस्तैद सेवाकर्मियों में शामिल है पुलिसकर्मी, जिनकी सेवा में सुखदेव क्लिनिक राजेश्वरी रोड की ओर से डॉ. यश देव गौतम द्वारा ऑन डूयूटी पुलिस कर्मियों को लस्सी आदि का वितरण कर देश सेवा के प्रति आभार प्रकट किया गया। यह सेवा कार्य करते हुए डॉ.यशदेव गौतम ने बताया कि आज कोरोना वायरस को लेकर जहां गरीब-निर्धनों की हरेक समाजसेवी संस्था कार्य कर उन्हें भोजन उपलब्ध करा रही है तो हमारा उद्देश्य यह है कि जो लोग इस कोरोना वायरस को लेकर अपनी जान पर खेलकर मानव जीवन को बचाने के लिए मुस्तैदी से अपनी ड्य़ूटी दे रहे है ऐसे वह पुलिसकर्मी भी है ऐसे में इनका मनोबल बढ़ाना भी हमारा दायित्व है यही कारण है कि देश सेवा के चलते इन ऑन ड्य़ूटी पुलिसकर्मियों के लिए लस्सी वितरण कर देश सेवा में योगदान दिया है।

No comments:

Post a Comment