शिवपुरी-संगीत की दुनिया में अपना नाम रोशन करने वाले अनूप जैन की होनहार दो पुत्रियां रिधिम जैन उम्र 12 वर्ष और अपूर्वा जैन उम्र 8 वर्ष निवासी गांधी कॉलोनी शिवपुरी के द्वारा इन दिनों लॉकडाउन के समय कोरोना को लेकर दोनों बेटियों ने एक गीत तैयार किया और उस गीत में संगीत का साथ दिया उनके पिता अनूप जैन ने जिन्होंने मिलकर एक गीत तैयार किया जिसमें मूकबधिरों के लिए भी यह गीत उन तक पहुंच सके उसे लेकर दोनों बेटियों ने कैमिस्ट्री जमाई और कोरोना गीत तैयार किया। इन बच्चियों का यह गीत सोशल मीडिया पर जारी हुआ है। गीत के बोल इस प्रकार है-
ए.मेरे प्यारे भारत, कोरोना को हराना है,
मोदी जी के आदेशों को हम सबको निभाना है।।
गीत संगीत की सुमधुर लहरों पर तैयार किया गया है।
भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा की पुत्री ने भी तैयार किया कोरोना गीत
इसी क्रम में भाजजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा की होनहार 9 वर्षीय बेटी जिज्ञासा ने भी कोरोना को लेकर एक गीत तैयार कर गया है। आवाज बिटिया जिज्ञासा की है और फिल्मांकन का काम उनके बेटे यशवर्धन ने किया है। हालांकि इन बच्चों ने गीत के संवाद तो नहीं लिखे पर ओरिजिनल आवाज के साथ धुन की मिक्सिंग, शूटिंग अर्थात फिल्म के डायरेक्टर का नाम यूट्यूबर यशवर्धन है। इन बच्चों के पिता धैर्यवर्धन शर्मा का कहना है कि अच्छा यह लगा कि इस लॉकडाउन के दौरान बच्चों में रचनात्मकता तो बढ़ रही है और वह अपनी आवाज के माध्यम से कोरोना को हराने के लिए गीत तैयार कर लेागों को संदेश दे रहे है। गीत के बोल है-
बहुत टेढ़ा है कोरोना..., ना जाने किसे पे आएगा,
ये वायरस तो है आवरा..., तेरी हिम्मत आजमाएगा...।।
ए.मेरे प्यारे भारत, कोरोना को हराना है,
मोदी जी के आदेशों को हम सबको निभाना है।।
गीत संगीत की सुमधुर लहरों पर तैयार किया गया है।
भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा की पुत्री ने भी तैयार किया कोरोना गीत
इसी क्रम में भाजजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा की होनहार 9 वर्षीय बेटी जिज्ञासा ने भी कोरोना को लेकर एक गीत तैयार कर गया है। आवाज बिटिया जिज्ञासा की है और फिल्मांकन का काम उनके बेटे यशवर्धन ने किया है। हालांकि इन बच्चों ने गीत के संवाद तो नहीं लिखे पर ओरिजिनल आवाज के साथ धुन की मिक्सिंग, शूटिंग अर्थात फिल्म के डायरेक्टर का नाम यूट्यूबर यशवर्धन है। इन बच्चों के पिता धैर्यवर्धन शर्मा का कहना है कि अच्छा यह लगा कि इस लॉकडाउन के दौरान बच्चों में रचनात्मकता तो बढ़ रही है और वह अपनी आवाज के माध्यम से कोरोना को हराने के लिए गीत तैयार कर लेागों को संदेश दे रहे है। गीत के बोल है-
बहुत टेढ़ा है कोरोना..., ना जाने किसे पे आएगा,
ये वायरस तो है आवरा..., तेरी हिम्मत आजमाएगा...।।
No comments:
Post a Comment