Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 28, 2020

नगर पालिका के चलित ठेले से मिलेंगे मास्क और सैनिटाइजर


कलेक्टर ने किया उदघाटन

शिवपुरी-शिवपुरी नगर पालिका द्वारा एक नई पहल की गई है। अब चलित ठेले के माध्यम से नगर पालिका शहर के नागरिकों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराएगी। नगर पालिका के इस चलित ठेले का उद्घाटन मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.बर्मा, अपर कलेक्टर आर एस बालोदिया, एसडीएम अरविंद बाजपेई, सीएमएचओ डॉ.ए एल शर्मा एवं सीएमओ पटेरिया उपस्थित थे।
सीएमओ शिवपुरी के.के.पटेरिया ने बताया है कि नगर पालिका द्वारा शहर के लोगों को सही दामों पर मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गई है। चलित ठेला शहर के विभिन्न चैराहों पर लगाया जाएगा। पहले दिन अस्पताल चैराहे पर ठेला लगाकर नगरपालिका के कर्मचारियों ने मास्क और सैनिटाइजर बेचे। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। मास्क की उपलब्धता सभी लोगों तक रहे इसलिए नगरपालिका ने भी मास्क उपलब्ध कराने का कदम उठाया है। मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के साथ ही आम जनों को इसके उपयोग की सलाह दी जा रही है और सोशल डिस्टेंस के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment