हिन्दुस्तानी सांस्कृतिक भेषभूषा को धारण कर प्रतियोगिता की आयोजित
शिवपुरी-कोरोना आपदा के समय लोग कोरोना से भयभीत ना हो और कोरोना हारेगा देश जीतेगा इस तरह के स्लोगन बनाकर समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनेमिक की अध्यक्षा डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे व सचिव श्रीमती शशि शर्मा के द्वारा इन दिनों लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहकर ऑनलाईन कोरोना से बचाव एवं जारूकता का संदेश दिया गया। जो सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। इस दौरान जेसीआई डायनेमिक शिवपुरी की सचिव श्रीमती शशि शर्मा ने बताया कि कोरोना के कारण लॉक डाउन होने की वजह घर मे रहते हुए जेसीआई डायनेमिक द्वारा शुक्रवार के रोज जेसीआई डायनेमिक शिवपुरी के सदस्यों के बीच ऑनलाइन कोरोना के प्रति देश और समाज को जागरूक करने के संदेश और साथ मे हिन्दुस्तानी संस्कृतिक भेषभूषा को अपना कर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जे सी आई डायनेमिक शिवपुरी की सदस्यों ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रथम गुंजन खेमरिया, द्वितीय पूजा चानना एवं तृतीय रनरअप तृप्ति, सीमा शिवहरे व रंजना बेचैन
जेसीआई डायनेमिक शिवपुरी की श्रीमती सचिव शशि शर्मा ने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का निर्णय जेसीआई जोन 6 मेंटर गुलनाज जावेद ग्वालियर ने लिया। निर्णायक ने जीते हुए प्रतियोगी के नाम की घोषणा की जिसमे प्रथम रनरअप गुजंन खेमरिया, द्धितीय रनरअप श्रीमती पूजा चानना, तृतीय रनरअप तृप्ति और साथ मे प्रोत्साहित पुरूस्कार सीमा शिवहरे और रंजना बेचैन को दिया गया। इसी के साथ जेसीआई डायनेमिक शिवपुरी की अध्यक्ष डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे और सचिव शशि शर्मा ने सभी सदस्यों का भाग लेने और कोरोना से समाज को लडऩे के लिये दिये गए जागरूक संदेश देने के लिये आभार दिया।
शिवपुरी-कोरोना आपदा के समय लोग कोरोना से भयभीत ना हो और कोरोना हारेगा देश जीतेगा इस तरह के स्लोगन बनाकर समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनेमिक की अध्यक्षा डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे व सचिव श्रीमती शशि शर्मा के द्वारा इन दिनों लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहकर ऑनलाईन कोरोना से बचाव एवं जारूकता का संदेश दिया गया। जो सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। इस दौरान जेसीआई डायनेमिक शिवपुरी की सचिव श्रीमती शशि शर्मा ने बताया कि कोरोना के कारण लॉक डाउन होने की वजह घर मे रहते हुए जेसीआई डायनेमिक द्वारा शुक्रवार के रोज जेसीआई डायनेमिक शिवपुरी के सदस्यों के बीच ऑनलाइन कोरोना के प्रति देश और समाज को जागरूक करने के संदेश और साथ मे हिन्दुस्तानी संस्कृतिक भेषभूषा को अपना कर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जे सी आई डायनेमिक शिवपुरी की सदस्यों ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रथम गुंजन खेमरिया, द्वितीय पूजा चानना एवं तृतीय रनरअप तृप्ति, सीमा शिवहरे व रंजना बेचैन
जेसीआई डायनेमिक शिवपुरी की श्रीमती सचिव शशि शर्मा ने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का निर्णय जेसीआई जोन 6 मेंटर गुलनाज जावेद ग्वालियर ने लिया। निर्णायक ने जीते हुए प्रतियोगी के नाम की घोषणा की जिसमे प्रथम रनरअप गुजंन खेमरिया, द्धितीय रनरअप श्रीमती पूजा चानना, तृतीय रनरअप तृप्ति और साथ मे प्रोत्साहित पुरूस्कार सीमा शिवहरे और रंजना बेचैन को दिया गया। इसी के साथ जेसीआई डायनेमिक शिवपुरी की अध्यक्ष डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे और सचिव शशि शर्मा ने सभी सदस्यों का भाग लेने और कोरोना से समाज को लडऩे के लिये दिये गए जागरूक संदेश देने के लिये आभार दिया।
No comments:
Post a Comment