Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 5, 2020

कोरोना वायरस बचाव को लेकर बिटिया अस्वी शर्मा ने दिया संदेश

शिवपुरी-कोरोना वायरस की रोकथाम और उस पर नियंत्रण करने के लिए भले ही स्वास्थ्य विभाग अपना काम कर रहा हो बाबजूद इसके अब इस बीमारी को लेकर बच्चों में भी जागरूकता आई है। इन्हीं में शामिल है कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी गुना-श्रीमती इन्दु शर्मा एवं खेल प्रशिक्षक संजय शर्मा निवासी पटकुई मोहल्ला शिवपुरी की होनहार पुत्री अस्वी शर्मा जिन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी में कोरोना बचाव को लेकर एक सोशल मीडिया पर संदेश दिया और इस संदेश के माध्यम से बिटिया अस्वी ने हरेक नागरिकों से कोरोना वायरस के बचावों को अपनाने का आह्वान किया साथ ही बताया कि वह किस प्रकार से इस बीमारी से अपना उपचार करा सकते है इसके लिए हाथ नहीं मिलाए नमस्ते करें, बार-बार साबुन से हाथ धोए, छींकते समय रूमाल मुंह पर लगाए और यह जानकारी स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी दें ताकि हम सभी कोरोना वायरस से अपना बचाव कर सके। बिटिया अस्वी शर्मा का यह सोशल संदेश इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment