Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 7, 2020

नगर पालिका ने किया नगर को सेनिटाईज, किया छिड़काव

शिवपुरी-कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशन में नगर पालिका शिवपुरी द्वारा एक ओर जहां दवा का छिड़काव किया जा रहा है तो वहीं इस दवा के माध्यम से नगर के अधिकांश इलाकों में ट्रेक्टर टैंकर की सहायता नगर को सेनिटाईज करने का कार्य भी जोरों पर किया जा रहा है। यह कार्य नगर पालिका सीएमओ के.के.पटैरिया के निर्देशन में स्वास्थ्य अधिकारी गोविन्द भार्गव के द्वारा नपा के सफाईकर्मियों द्वारा कराया जा रहा है ताकि अधिकांश लोगों के घर सेनिटाईज हो सके। इसी क्रम में यह सेनिटाईज सर्वप्रथम कोरेाना पॉजीविट मरीज शिव कॉलोनी के दीपक शर्मा के निवास पर सेनिटाईज किया गया। कमलागंज मामू पान वाली गली में भी सेनिटाईज किया गया जहां लोगों ने खड़े होकर हाथों से तालियां बजाते हुए नपा के इन कर्मचारियों का अभिवादन कर इनका हौंसला बढ़ाया। इसके साथ ही पुरानी शिवपुरी, इमामाबड़ा, सुभाष चौक, सर्किल जेल शिवपुरी एवं प्रधान डाकघर शिवपुरी आदि में भी नपाकर्मियों द्वारा सेनिटाईज का कार्य किया गया। इसके साथ ही अब यह कार्य आगामी समय में नगर के विभिन्न वार्डों में भी किया जाएगा।
           

No comments:

Post a Comment