Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 7, 2020

मानव सेवा ही सर्वोपरि सेवा हैं : एसपी राजेश सिंह चंदेल


आईजी राजाबाबू सिंह ने की प्रशंसा, आरोग्यधाम एवं पीसमेकर फाउंडेशन की सराहनीय पहल
शिवपुरी-मानव सेवा ही सर्वोपरि सेवा के संकल्प को लेकर आज आरोग्यधाम एवं पीसमेकर फाउंडेशन के सहयोग से शहर में 18-18 घंटे एक स्थान पर खड़े होकर कोरोना जैसी महामारी से शहर के नागरिकों को सुरक्षित रखने की दृष्टि से अपनी सेवायें दे रहे उन जांवाज पुलिस कर्मियों के लिए वॉरनिंग वोतल सहयोग से उपलब्ध कराई गई है। बताना मुनाशिव होगा कि ग्वालियर जॉन के एडीजीपी राजाबाबू सिंह बार.बार इस बात पर जोर देते रहे हैं कि ड्यूटी पर तैनात जवान यथा संभव गुन-गुना पानी पीयें ताकि कोरोना से बचाव हो सके। शिवपुरी के सजग पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल इस मामले को लेकर वेहद गंभीर थे और वे इन वॉरमिंग वोटल की व्यवस्था में लगे थे। इस बात की जानकारी वरिष्ठ समाजसेवी आलोक एम इंदौरिया पीसमेकर फाउंडेशन एवं राजेन्द्र गुप्ता आरोग्य धाम को लगी तो उन्होंने अपने प्रयासों से 100 वारमिंग वोटलों का इंतजाम करके आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र कंवर को विधिवत सौंप दी। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने तत्काल ही दोपहर में गुरूद्वारा चौक पर तैनात ट्रेफिक कर्मियों को अपने हाथों से यह वोटलें प्रदान की। ताकि वे गुन-गुना पानी पीकर अपने आपको सुरक्षित रख सकें। ग्वालियर जॉन के आईजी राजाबाबू सिंह को फोन पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस बावत जानकारी दी गई। तो उन्होंने इस सामाजिक पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आरोग्यधाम एवं पीसमेकर फाउडेशन को साधुवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे प्रयास करेंगे उनके जॉन के चारों जिलों के पुलिस कर्मियों को इन बोटलों की सुविधा उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, आरआई भरत यादव, वरिष्ठ समाजसेवी आलोक एम इंदौरिया, राजेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र राठौर, अतुल गौड़, ट्रेफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment