Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 2, 2020

राजमाता विजयाराजे सिंन्धिया सेंटर फॉर डवलपमेंट के द्वारा वितरित की जा रही हैं खाद्यान सामिग्री

कोरोना जैसी महामारी से जीत ने के लिए धैर्य की ही आवश्यकता: यशोधरा राजे सिंधिया

शिवपुरी-पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने रामनवमी पर अपनी शुभकामनाऐं देते हुए शिवपुरी वासियों से अपील की है। भगवान राम के जीवन की सबसे बड़ी शिक्षा आज्ञापालन और धैर्य हैं और हमें कोरोना जैसी महामारी से जीत ने के लिए भी धैर्य की ही आवश्यकता हैं जैसे 14 वर्ष के वनवास में भगवान राम ने रखा था। अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें। साथ ही कोरोना जैसी महामारी के समय सहायता उन असहाय निर्धन जरूरतमंदों तक पहुंचाने का प्रयास हैं जहां कोई मदद नहीं पहुंच पा रही हैं। जिनके पास राशन कार्ड बीपीएल कार्ड तक नहीं हैं। उनकी मदद के लिए लगातार राजमाता विजयाराजे सिंन्धिया सेंटर फॉर डवलपमेंट के कार्यकर्ता सामाजिक दूरी का ध्यान रखकर साथ ही प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए लोगो को भी लॉक डाउन का पालन करने और स्वछता रखने की समझाइश के साथ-साथ उनकी मदद करने में लगातार लगे हुए हैं। ट्रस्ट की चेयरपर्सन शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया समय समय पर खाद्यान व्यवस्था, स्वास्थय सेवाओं का बराबर जायजा ले रही है। अंत में प्रभु श्रीराम सभी को इस वैश्विक स्वास्थ्य.संकट से उबरने की शक्ति दें। इस अवसर पर सेवा कार्य करने वालों में राजेन्द्र शिवहरे, कप्तान यादव, भानु दुबे, विपुल जैमनी, डॉ रश्मि गुप्ता आदि कोरोना वॉलिंटियर्स ने इन विषम परिस्थितियों में घर-घर जा कर राहत सामग्री वितरित की। आज रामनवमी पर शिवपुरी में करोधीं मलिन बस्ती एवं जहाँ जरूरत थी उन जगहों पर पहुँचकर, सिंन्धिया जनसम्पर्क कार्यालय के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर राहत सामग्री वितरित की। आज सामग्री वितरण पुलिस की मदद से किया गया ताकि ज्यादा भीड़ ना लगाऐं।

No comments:

Post a Comment