Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 13, 2020

हिस्ट्री टै्रवल के बाद, भोपाल, ग्वालियर के लोगों के लिए सैम्पल

शिवपुरी। बाहर से आए हुए लोगों को तलाशने के लिए उनकी हिस्ट्री टै्रवल को तलाशा जा रहा है और ऐसे लोग मिलने पर उनके सैम्पल लिए जा रहे है ताकि ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा सके। इसी क्रम में गुजरात से लौटे कमल धानुक निवासी पोहरी, हैदराबाद से लौटे युसुफ खान निवासी मारोरा पोहरी, महाराष्ट्र से लौटे पन्नालाल वशंकार निवासी इंदिरा कॉलोनी शिवपुरी को लक्षण नहीं है। इसी तरह भोपाल से लौटे अनिल जाटव निवासी कुड़ावदा और गौरव शर्मा निवासी नाई की बगिया का सैंपल लिया गया है। दोनों को लक्षण नहीं है। ग्वालियर से सर्किल जेल शिवपुरी लौटे ललित नट का सैंपल लिया है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के जेआर प्रशांत पचौरी, वार्ड ब्वॉय रोशन सिंह का सैंपल भी लिया गया है। वहीं पिछोर के पिपरो निवासी महिला खुशबू गुप्ता को कफ व बुखार के चलते सैंपल लिया गया है। जबकि अब 12 अप्रैल तक जिले में कुल 209 सैंपल हो चुके हैं जिसमें से 138 रिपोर्ट निगेटिव हैं। 64 रिपोर्ट का इंतजार है। यानी 17 दिनों में लगातार 132 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रविवार को 28 रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं और 39 नए सैंपल भेजे गए हैं।

लॉकडाउन में तलाशी जा रही टे्रवल हिस्ट्री

लॉक डाउन के दौरान बाहर से लौटने वाले लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं। इससे सैंपल संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। जिले में 26 मार्च को दूसरा मरीज पॉजीटिव निकला था। बीते 17 दिनों से एक भी पॉजीटिव केस सामने नहीं आया है। 26 मार्च के बाद से अभी तक 132 रिपोर्ट निगेटिव निकलीं हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ लोग राहत की सांस ले रहे हैं। रविवार को 28 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव निकली है। रविवार को फि र से 39 सैंपल जांच के लिए ग्वालियर भेजे गए हैं।

शादी शामिल होने आए थे फंस गए, अब 19 लोगों के सैम्पल लिए

शिवपुरी। शादी समारोह में दिल्ली से आए 19 लोग लॉकडाउन की वजह से शिवपुरी में फंस गए हैं। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तारकेश्वरी कॉलोनी पहुंची। यहां तीन लोगों को खांसी के साथ बुखार की वजह से जिला अस्पताल लाकर सैंपल लिए हैं। तीनों को घर पर ही आइसोलेशन करा दिया है। वहीं ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर हैदराबादए गुजरात व भोपाल से लौटे लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं।
सूचना पर एएसपी गजेंद्र सिंह कंवर कोतवाली टीआई व ट्रैफिक थाना प्रभारी के साथ तारकेश्वरी कॉलोनी पहुंचे। फल विक्रेता का मकान ढूंढना शुरू किया गया। लोग संबंधित का नाम बताने से गुरेज करते रहे। हालांकि बाद में एक व्यक्ति ने घर बता दिया। व्यक्ति ने पहले चार.पांच लोग बाहर के होना बताया। बाद में महिला ने आकर 19 लोगों के नाम गिनाए। बाद में एडीएम आरएस बालोदिया से चर्चा के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। तीन लोगों की हालत ठीक नहीं होने पर अस्पताल लाकर सैंपल कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह 20-22 मार्च को शादी में शिवपुरी आए थे। कुछ लोगों को पास जारी हो गया, वे दिल्ली लौट गए। 19 लोग पास जारी नहीं होने पर शिवपुरी में ही फंसे रह गए।

इनके लिए सैम्पल

चांद खां पुत्र मीर खां निवासी मंगोलपुरी दिल्ली, परवीन पत्नी चांद खां, सोहराब पुत्र चांद खां, सलमान पुत्र चांद खां, सोना पत्नी सलमान खां, शेफ अली पुत्र चांद खां, साहिल पुत्र चांद खां, विकम निवासी मंगोलिया, अमन पुत्र नरेंद्र, शना बानो पत्नी मोहम्मद शाउद, शाजिद, ऊबा, इनमा, मुमताज, रहीम, रविदा, शहनाज, सलमा और सरफराज निवासी नरेला शादी में शिवपुरी आए और लॉक डाउन की वजह से घर वापस नहीं लौट सके हैं। इन सभी की पुलिस ने लिस्ट बनाई है। इन्हीं में से तीन लोगों को बुखारए खांसी आदि है

No comments:

Post a Comment