स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा के साथ उनकी वर्कशॉप टीम ने मिलकर पूर्ण किया काम
शिवपुरी- इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को लेकर एक ओर जहां हर कोई इस बीमारी से बचाव चाहता है तो वहीं जिला प्रशासन की मुखिया कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. के निर्देशन में स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा द्वारा अपनी वर्किंग टीम के साथ एक सैनिटाईजशन मशीन का निर्माण करने की योजना बनाई जिस पर कलेक्टर ने इस तरह की मशीन बनाकर जनहित में इसे सौंपने के निर्देश दिए। इस पर स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा ने वर्कशॅाप में कार्यरत अपनी सहयोगी टीम संजीव सिंह चौहान, जितेन्द्र तोमर, रहीस खान, प्रदीप आदि ने मिलकर एक ऐसी सेनिटाईजेशन मशीन का अपने पास उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से निर्माण किया जिससे इस मशीन से गुजरने वाला हरेक नागरिक सेनिटाईजर होकर निकल सकेगा और वह इस कोरोना वायरस के प्रभाव से रहित होगा। यह मशीन बनते ही इसे स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा द्वारा फिजीकल थाने के समीप रखवाया गया जिसका शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने आज थाने के पास स्थित कियोस्क सेंटर के बाहर सैनिटाइजेशन स्टेशन का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर आर.एस.बालोदिया, संयुक्त कलेक्टर अरविंद बाजपेई, डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता, सीएमओ के के पटेरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस पर संदेश लगा हुआ था कि सावधान रहिये, सुरक्षित रहिये, सोशल डिस्टेंस का पालन कीजिये। और इस मशीन के शुभारंभ के साथ ही लोग सेनिटाईजशन सेंटर का लाभ उठाते हुए देखे गए। इसके साथ ही स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा की मंशा है कि वह भविष्य में ऐसे सेनिटाईजेशन स्टेशन सेंटर भी बनाने का प्रयास करेंगें जिसमें से होकर बाईक सवार भी वाहन सहित निकल सकें जिससे उनकी बाईक और वह स्वयं देानों ही सेनिटाईज हो सके। इसे लेकर उनका कार्य चल रहा है।
कियोस्क सेंटर पर महिलाओं की भीड़ पहले होगी सेनिटाईज
कियोस्क के माध्यम से जनधन खाताधारक महिलाओं को राशि वितरित की जा रही है। सैनिटाइजेशन स्टेशन के शुरू होने से यहां आने वाले हितग्राहियों को इसकी सुविधा मिलेगी। यह प्रयास कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए गोले बनाकर लोगों को खड़ा किया जा रहा है।
इनका कहना है-
कलेक्टर महोदय के निर्देश पर सेनिटाईजेशन मशीन बनाने का निर्णय लिया था और आज यह मशीन बनकर तैयार हो गई जिसे फिजीकल पर रखकर सेनिटाईजेशन सेंटर नाम दिया गया है यहां इस मशीन से कोई भी नागरिक होकर गुजरेगा तो वह स्वयं ही सेनिटाईज हो जाएगा।
योगेश शर्मा
स्वच्छता निरीक्षक, नगर पालिका परिषद, शिवपुरी
No comments:
Post a Comment