स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन लोगो से केवल घर में रहने की अपील की
गावं की सुपोषण सखी के माध्यम से जरुरत मंद हितग्रहियों का चयन किया
शिवपुरी। स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बड़ौदी में आर्थिक रुप से पिछड़े मजदूर वर्ग के परिवारों एवं कुपोषित बच्चों के परिवारों को सूखा राशन किट मुहैया करायी जिससे कि ये परिवार घर पर ही रहे और सुरक्षित रहे। अधिक जानकारी देतेे हुये कार्यक्रम के सूत्रधार रवि गोयल ने बताया कि संस्था द्वारा अपने स्टाफ की योगदान एवं दिल्ली के दानदाता अंकुश खन्ना एवं विजय वाधवानी जिन्होने कि 10 परिवारों के लिए 400 रुपये के हिसाब से 4000 संस्था को सूखा राशन किट के लिए दान किया एवं पिछड़े मजदूर जरुरतमंद लोगों का सहयोग करने का निश्चय किया । संस्था द्वार बनायी गई सुपोषण सखी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सबसे ज्यादा जरुरतमंद हितग्राही का चयन किया गया जिनको कि कहीं से कोई भी राशन उपलब्ध नही हो पा रहा था । संस्था ने इन जरुरत मंद परिवारों को सूखा राशन किट प्रदान कि जिसमें कि 5 किलो आटा, आधा ली. रिफाईन्ड तेल, 4 विस्किट्स पेकेट , 2 नहाने के साबुन, 2 कपड़े धोने के साबुन, एक किलो डिर्टेजेन्ट पाउडर , हल्दी, मिर्च, धनिया पाउडर, जीरा, 1 किलो आयोडाईज्ड नमक, एवं एक किलो दालें शामिल हैं जिसको कि रसोई किट नाम दिया हैं संस्था का उददेश्य हैं कि कि कोरोना वायरस सकंमण से प्रभावित मजदूर वर्ग, जो कि रोज कमाते थे एवं रोज अपने राशन लाते थे ऐसा कोई भी परिवार भूखा ना सोए संस्था सुपोषण सखी के माध्यम से इन परिवारो की खोज कर रही हैं इसके अलावा जिला पंचायत के कट्रोलं रुम से जो जरुरत मंद लोगो के नाम एवं फोन नं आते हैै उनको बेरिफाई कराकर उन लोगो तक मदद पहंचा रही है। हम सबको इस वैश्विक कोरोना महामारी से एक साथ मिलकर सबका सहयोग लेकर एवं सबका सहयोग करके ही विजय प्राप्त की जा सकती हैं और हम जरुर विजय होगें।
No comments:
Post a Comment